कानपुर – बजरिया पुलिस को मिली सफलता 4 चोरी के वाहनों सहित 2 गिरफ्तार
आदिल अहमद.
कानपुर. कानपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर अनन्तदेव द्वारा कानपुर नगर को अपराध मुक्त किये जाने चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर पश्चिम संजीव सुमन के कुशल निर्देसन में सूर्यपाल सिंग सीसामऊ द्वारा जुर्म जरायम के रोक थाम हेतु पुलिस टीम व0 उ0 नि0 इन्द्रज़ीत सिंग यादव’ मय हमराह उ0 नि0 भूपेंद्र कुमार तेजबहादुर’ राहुल कुमार’ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 2 व्यक्ति 2 वाहनों के साथ बर्ह्म नगर की ओर से आते दिखे
पुलिस को देख कर हड़बड़ाहट में वो दोनों भागने के दौरान आपस मे भीड़ गए पुलिस मौके पर गिरे व्यक्ति के पास पहुची जैसे ही पुलिस को आता देख दोनो व्यक्ति भागने लगे दोनो को घेराबंदी करके पकड़ लिया पूछताछ करने पर दोनो ने स्वीकार किया कि वो दोनों वाहन चोरी करते है और उस को बेच कर अपने शौक पूरे करते है. दोनों अपराधी के पास से 4 मोटर साइकिल व 139 रूपय बरामद हुए मौके पर अभियुक्तों की निशान देही पर वहां खड़ी चोरी की मोटर साइकिल हीरो होण्डा करिज्मा नंबर UP-78BP-3096 अंकित है तथा एक स्कूटी नंबर UP78 CC 1399 अंकित है
उक्त बरामद दोनो वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया चोरी के बरामद वाहन के सम्बंध में बाद आवश्यक कार्यवाही करने के थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कराया गया
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
मु० अ० स० 53/19 धारा 379/411/413 भादवि0 थाना बजरिया
मु०अ०स० 219/19 धारा 379/411 भादवि थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव
गिरफ़्तार करने वाली टीम
उ0नि0 इन्द्रज़ीत सिंग
उ0नि0 भूपेंद्र कुमार गौतम
का0 1951 तेजबहादुर
का0 2753 राहुल कुमार
का0 3846 मुकेश कुमार