प्रयागराज – अधिवक्ता सुरेश पटेल के साथी वकील ने करवाया था उनकी हत्या, शूटर सहित चार हिरासत में
तारिक खान
प्रयागराज. चार दिनों पहले फाफामऊ क्षेत्र में वकील सुशील पटेल की गोली मारकर हुई हत्या के मामले का प्रयागराज पुलिस ने आज घटना का सफल खुलासा किया करते हुवे मुख्य शूटर सहित कुल चार लोगो को हिरासत में ले लिया है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक वकील सुशील पटेल के साथी वकील ने ही उनकी हत्या करवाया था। हत्या हेतु पांच लाख की सुपारी देने की बात भी घटना के खुलासे में सामने आई है। हत्या का कारण ज़मीन के खरीद फरोख्त में रुपयों के बटवारे में हुआ विवाद बताया जा रहा है। खुलासे में यह भी बात निकल कर सामने आई कि घटना में शामिल शूटरो को एक करोड़ की संपत्ति बिकने पर उसमे हिस्सा देने का भी लालच दिया गया था।
पुलिस ने खुलासा करते हुवे बताया कि वकील सुशील पटेल की हत्या की साजिश के मुख्य सूत्रधार वकील रमेश चंद्र निगम, शूटर जासूस यादव, आजाद यादव और इरफान को हिरासत में ले लिया गया है। वही घटना में इस्तेमाल आला कत्ल तमंचा, गमछा आदि वस्तुएं भी बरामद हुई है। एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रूपये इनाम देने की कि घोषणा।