न जा सका नेपाल तो कूड़े में फेंका गया एक ट्रक केला, बंदरों ने खूब किया पार्टी
फारुख हुसैन
गौरीफंटा/ नेपाल के इंकार के बाद सब्जी व्यापारियों के ट्रक, पिकअप, और डीसीएम सब्जी और फलों से लदे दो-तीन दिन के इंतजार के बाद अब वापस लौट रहे हैं। सब्जी और फल 3 दिन इंतजार के कारण खराब होने की स्थिति में पहुंच गयी हैं, व्यापारी अपने लेबरों को लगाकर उनमें अच्छी सब्जियां अलग और सड़ी सब्जियों को निकाल कर पलिया गौरीफंटा जाने वाले मार्ग पर किनारे फेंक दिया है।
ट्रक से सड़े हुये हुए केले उतारते हुए राम प्रसाद ने बताया तीन-चार दिन से ट्रक जिसमें केला भरा हुआ था, बॉर्डर पर खड़ा था जिससे तेज धूप के कारण सभी खराब हो गए. उन्हें हम सड़क के किनारे फेंक कर वापस जा रहे हैं. अब तो हमारी रोजी-रोटी भी बंद हो गई. वैसे हम नेपाल जाकर 1000 से 2000 प्रतिदिन कमा लेते थे लेकिन नेपाल के फल और सब्जी लेने से इनकार करने के बाद अब हमें कोई नया रोजगार ढूंढना पड़ेगा.