अवैध वसूली को लेकर रोडवेज परिचालको के बीच आपस में ही चली, ले चप्पल दे चप्पल, देखे तस्वीरे
फारुख हुसैन
गौरीफंटा। इंडो नेपाल बॉर्डर गौरीफंटा पर स्थित रोडवेज बस स्टॉप पर नेपाली यात्री से लगेज के नाम पर अवैध बसूली को लेकर दो बसों के परिचालक आपस में भिड़े और जमकर हुई हाथापाई हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब आज वायरल हुआ। हाथापाई ही नहीं दोनों के बीच चप्पलो का भी आदान प्रदान हुआ और ले चप्पल दे चप्पल खूब चली.
आपको बता दें कि शाहजहांपुर डीपो ,लखीमपुर डिपो सहित कई डिपो की बस दिल्ली गौरीफंटा की तरह जयपुर मुंबई राजस्थान शाहजहांपुर लखीमपुर आदि की बसें गौरीफंटा से डायरेक्ट चल रही है जिन पर नेपाली सवारी लंबे रूट तय कर नेपाल आते जाते है। रोडवेज बस कँडेक्टर उनसे लगेज के नाम पर अवैध वसूली समय-समय पर करते रहे हैं। कई बार इस तरह का मामला प्रकाश में आता है लेकिन कँडेक्टर और ड्राइवरों की सेटिंग होने के कारण कोई उचित कार्यवाही नहीं होती है।
बता दें कि रोडवेज बसों के दो परिचालक वसूली गई रकम को लेकर आपस में भिड़ गए जमकर हाथापाई हुई और चप्पलो से खूब बात हुई. आसपास खड़े उनके स्टाफ ने बीच बचाव किया तब जाकर मामला शांत हुआ इसी बीच किसी ने इस का वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ! इस विषय में एआरएम शाहजहांपुर से संपर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था.