तमिलनाडु से गाजीपुर के हार्टमन पुर तक फादर फेलिक्स का सफर

विकास राय

गाजीपुर जनपद के हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के नव नियुक्त प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में बताया की मेरा जन्म 23 सितंबर 1974 को तमिलनाडु प्रान्त के तिरूवन्नामलई जनपद के इलेयागन्नी में हुआ था।इनके पिता का नाम स्व देव सहायक एवम माता का नाम स्व आरोग्यमल है।

इन्होंने प्रारम्भिक शिक्षा कक्षा एक से आठ तक अपने गांव में करने के बाद कक्षा नौ से बारह तक की शिक्षा सुशाई नगर पत्यावरम के बोडिंग से रहकर सेन्ट जोसफ हाई सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त किया।कक्षा बारह के बाद फेलिक्स राज का प्रथम आगमन काशी में 1994 में हुआ। इन्होंने तीन वर्ष तक मसीह गुरूकुल वाराणसी में धर्म की शिक्षा सहित भाषाओं का अध्ययन किया।1998 में वाराणसी धर्म प्रान्त द्वारा फेलिक्स राज को नागपुर दर्शन शास्त्र की शिक्षा एवम बी ए करने के लिए भेजा गया। जहां इन्होंने सेंट फ्रांसिस दी सेल्स डिग्री कालेज सम्बद्ध नागपुर डिग्री कालेज से शिक्षा ग्रहण की।एक वर्ष के पश्चात इन्हें पहली बार बलियां जनपद के भीमपुरा मिशन पर ब्रदर फेलिक्स राज के रूप में भेजा गया।एक वर्ष के पश्चात इन्हें पुनः सेन्ट चार्ल्स मेजर सेमनेरी में ईश शास्त्र के अध्ययन के लिए भेजा गया।

चार वर्ष अध्ययन के उपरांत वर्ष 2006 में 24 अप्रैल को इनका वाराणसी में पुरोहिताभिषेक किया गया।फादर के रूप में प्रथम नियुक्ति सहायक पुरोहित के रूप में सेंट मेरिस हास्पिटल लोहता कोरौता वाराणसी में की गयी।एक वर्ष बाद दो वर्ष के लिए फादर फेलिक्स राज ज्योति निकेतन आजमगढ़ में उप प्रधानाचार्य के रूप में सेवा किये।एक वर्ष तक सहायक पल्ली पुरोहित के रूप में वाराणसी के कैण्ट स्थित महा गिरजा में। इन्होंने कलकत्ता सेंट जेवियर्स से बी एड किया।वर्ष 2011 में सेंट मेरिस भदोही में उप प्रधानाचार्य. वर्ष 2012 में सेन्ट जान्स मढौली में उप प्रधानाचार्य के बाद 2014 में फादर फेलिक्स राज को बलियां जनपद के बीराभांटी स्थित फातिमा नगर जुनियर हाई स्कूल का प्रधानाध्यापक नियुक्त किया गया।पांच वर्ष की सेवा के पश्चात फादर फेलिक्स राज को गाजीपुर जनपद के ग्रामीण इलाके में स्थित शिक्षा क्षेत्र के चर्चित इंटर कालेज में से प्रमुख हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है।

इनसे पहले फादर पी विक्टर हार्टमनपुर के प्रधानाचार्य थे।वह अब सेंट जान्स सिद्धिक पुर जौनपुर के प्रधानाचार्य बनाये गये है।हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज ने पत्रकार वार्ता में कहा की उनकी प्राथमिकता रहेगी की विद्यालय शिक्षा एवम अनुशासन में पूर्व की भांति अपना गौरव बनाये रक्खे।मेरी हर सम्भव कोशिश रहेगी की विद्यालय मुझे जिस रूप में मिला है मै उसे बरकरार रखते हुवे इसे और बुलन्दियों पर ले जाऊ।मिशन ग्रीन गाजीपुर भी पहले की तरह अपना कार्य करेगा। फादर फेलिक्स राज ने पत्रकारों से कहा की आप सभी का सहयोग एवम सुझाव मुझे पूर्व की तरह मिलता रहे।

मेरा पूरा प्रयास रहेगा की मै विद्यालय को फादर पी विक्टर की तरह से ही आगे भी क्षेत्र में बिद्यालय के गरिमा को बढा सकूं। मेरा मुल्यांकन भी लोग मेरे यहां से जाने के बाद करेंगे।फादर ने बताया की सभी तैयारियां चल रही है और विद्यालय में एक जुलाई से पठन पाठन का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *