सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ वेलफेयर महोत्सव
विकास राय
गाजीपुर वेलफेयर क्लब गाजीपुर के तत्वाधान में “गाजीपुर वेलफेयर महोत्सव” के अंतर्गत गाजीपुर डांस फेस्ट का आयोजन स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सेवाश्रम हास्पिटल के निदेशक डा० डी पी सिंह एवं श्रीमती रीता सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया इस अंतराज्यीय आयोजन में उत्तर प्रदेश ,बिहार, दिल्ली , पंजाब तथा मध्य प्रदेश के 106 प्रतियोगियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
बाल कलाकारों की प्रस्तुती ने उपस्थित जन समुदाय को आश्चर्यचकित कर थिरकने पर मजबूर कर दिया वही पर दर्शको के लिए बीच बीच में लकी ड्रा द्वारा आकर्षक उपहार लगातार आकर्षण का केंद्र बना रहा। प्रतियोगिता का मूल्यांकन जूनियर एकल ,सीनियर एकल तथा समूह नृत्य क्रमशःतीन वर्गों में किया गया जिसका परिणाम देर रात कार्यक्रम स्थल पर ही घोषित किया गया जिसके अनुसार जूनियर एकल में वाराणसी की समृद्धि तिवारी प्रथम ,गाजीपुर की शिखा यादव द्वितीय तथा गाजीपुर से ही एंजल चौरसिया तीसरे पर रही जबकि सीनियर एकल में गाजीपुर से सुजीत सिंह प्रथम ,प्रद्दुम्न जायसवाल द्यितिय तथा पटना के रोहित राक्स तीसरे पर रहे
इसी प्रकार समूह नृत्य में पटना के डी पैरेट्स ग्रुप को प्रथम , द स्ट्रगलर ग्रुप को दुसरे तथा बेगुसराय के ए डी सी क्रू ग्रुप को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ । इस प्रतियोगिता के सेमी फ़ाइनल निर्णायक मंडल के रूप में वाराणसी के अजीत शर्मा , लखनऊ के राहुल सर तथा पटना के विराट कमल रहे जबकि ग्रेन्ड फिनाले के मुख्य निर्णायक दिल्ली आकृष्ट डांस एकेडमी के कोरियोग्राफर माँ० हिमांशु कटारिया रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत क्लब अध्यक्ष डा० शरद कुमार वर्मा कोषाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद तथा डांस यूनिट के प्रमुख संजय वर्मा ने किया जबकि कार्यक्रम संयोजक धर्मेन्द्र जायसवाल , कार्यक्रम प्रभारी० जितेन्द्र कुमार जनपद गवर्नर पवन पाण्डेय क्लब उपाध्यक्ष धीरेन्द्र त्रिपाठी ने अथितियो को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन क्लब सचिव अभी सिंह तथा डांस यूनिट के सिद्धार्थ ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार पी० आर० ओ० अविनाश आनन्द , अजय यादव , कायस्थ समाज के ओम प्रकाश श्रीवास्तव , अजय श्रीवास्तव , मनोज राय ,अविनाश मलहोत्रा , राजेश महतो, बाबूलाल, , सुर्यरेख मणि, प्रमोद बिन्द, रामनाथ कुशवाहा, अजय दुबे, सतेन्द्र श्रीवास्तव, राहुल प्रताप मिश्रा, नौशाद अहमद एवं राम कुमार विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।