शायद गर्मी में पानी की होगी तलाश, फैली टाईगर की दहशत
फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी. बढ़ती गर्मी और पानी की तलाश मे दुधवा टाइगर रिजर्व के खूखार जानवर आय दिन मानव बस्ती का रुख कर रहे हैं जिससे लोगों मे दहशत बढ़ती जा रही है, आय दिन दुधवा के जानवर कभी इन्सान पर हमला कर रहे हैं तो कभी पालतू जानवरों को अपना निवाला बना रहे हैं,
ताजा मामला लखीमपुर खीरी के पलिया – भीरा स्टेट हाइवे का है जहा शारदा नदी के पुल के पास टाइगर के होने की आशंका बताई जा रही है, जिसके बाद ग्रामीणो मे दहशत फैल गई है, बीती शाम एक टाइगर ने गाय के बच्चे पर हमला कर उसे अपना निवाला बनाया था और दो दिन पहले एक पुजारी की गाय को भी अपना निवाला बना चुका है, जिसके बाद लोगों मे दहशत का माहौल है,
टाइगर के छिपे होने की खबर जब वन विभाग को दी गई तो वन विभाग के कर्मचारियो ने ड्रोन कैमरे की मदद से टाइगर की तलाश शुरू की लेकिन टाइगर कही नज़र नही आया जिसके बाद वन विभाग की टीम को वापस लौटना पड़ा, लेकिन लगातार टाइगर के हमले ने लोगों के दिलों मे खौफ की जिन्दगी जीने पर मजबूर कर दिया है।