नवागत एसपी के निर्देश का दिख रहा असर, मऊ पुलिस बनकर टूटी शराब माफियाओं पर कहर, 140 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 5 हिरासत में
संजय ठाकुर
मऊ। कहते है जिस जिले का कप्तान सख्त हो वह जिला अपराध मुक्त होता है। मऊ जनपद में ग्रामीण इलाको में अवैध शराब का धधा कुकुरमुत्ते की तरह फल फुल रहा था। इसके पहले पूर्व पुलिस अधीक्षक के कार्यकालों को देखे तो इमानदारी की बात यह है कि इसके पूर्व एसपी शिव हरी मीणा ने शराब के माफियाओं पर नकेल कस डाली थी। शराब माफिया या तो जेल में रहे अथवा जनपद में अपना कारोबार बंद कर फरार हो गए थे। उनके स्थानांतरण के बाद शराब माफियाओं ने एक बार फिर अपना पैर ज़माना जनपद में शुरू कर दिया था। इस बीच नवागत कप्तान ने आते ही सख्त निर्देश जारी किया और कहा था कि अवैध शराब नही बिकने दूंगा।
उनके इन शब्दों को आश्वासन समझने वाले शराब माफिया बेफिक्र रहे। मगर अपने कार्यभार ग्रहण करने के दुसरे दिन से ही मऊ पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों पर जो सख्ती दिखाई है उससे अवैध शराब कारोबारी हडकम्प की स्थिति में है। रोज़ ही कोई न कोई थाने पर अवैध शराब कारोबारियों पर गाज गिर रही है। इस बार जनपद मऊ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में अवैध शराब कारोबार/कारोबारियों के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कुल 140 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद के साथ 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी में में थाना दक्षिणटोला पुलिस द्वारा प्रेम कुमार पुत्र शिवमंगल कुमार निवासी घोड़ादलान का बारी थाना दक्षिणटोला के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा रवीना पत्नी रितेश निवासी चन्दवां, कुलखुशी पुत्री मंगल उरावं निवासी महुगांव थाना चन्दवां जनपद रांची (झारखण्ड) के कब्जे से क्रमश: 80 लीटर अवैध कच्ची शराब व मिलावटी सामग्री(नौसाद, यूरिया, नमक) बरामद, थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा लालजी पुत्र दुखन्ती निवासी मऊ कुबेर थाना हलधरपुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, थाना कोपागंज पुलिस द्वारा पप्पू राय पुत्र गनेश राय निवासी इटौरा डोरीपुर थाना कोपागंज मऊ के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त के विरूध्द अन्तर्गत धारा 272,273 भादवि व 60/62(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
मऊ जनपद में बिकने वाली अवैध कच्ची शराब के सम्बन्ध में हमारे द्वारा भी समय समय पर समाचार प्रकाशित किया जाता रहा था। मगर शराब माफियाओं की पकड़ उस समय इतनी मजबूत नज़र आती थी कि समाचार प्रकाशन के कुछ दिनों तक तो कारोबार बंद रहे, मगर उसके बाद दुबारा शुरू हो जाता था। ऐसी ही एक पड़ताल हमने कई सीरीज में मधुबन थाना क्षेत्र के बेलौली चट्टी हेतु लगाया था। मगर उस समय कोई विशेष कार्यवाही नही हो सकी थी। नये कप्तान के आने के बाद उसी मधुबन थाने ने उसी स्थान पर दबिश देकर अवैध शराब पकड़ी थी। यह इस बात को सिद्ध करता है कि हमारी खबर सत्यता के पैमाने पर खरी थी। फर्क तो सिर्फ कार्यवाही का पड़ा था।