नये पुलिस कप्तान अनुराग आर्या का चल पड़ा निर्देश, कच्ची शराब के खिलाफ मऊ पुलिस ने शुरू किया कार्यवाही

संजय ठाकुर

मऊ: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब कारोबार/कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 360 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब व भारी मात्रा में मिश्रण सामग्री बरामद कर 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा प्रमोद सिंह ईंट भठ्ठा नसीराबाद कला व बंश बहादुर सिंह ईंट भठ्ठा गुलौरी पर दबिश देकर कुल 150 ली0 अपमिश्रित कच्ची शराब, 06 किग्रा0 यूरिया, 04 किग्रा नौसादर, 01 किग्रा फिटकिरी व उपकरण बरामद कर 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में क्रमशः माधव निवासी टांगरटोली गुमला झारखंड, मोहन निवासी नसीराबाद कला, श्रीमती सुकरमनी निवासी झारखंड, माला निवासी गुमला झारखंड, टोहन साहू निवासी उड़ीसा, सुजीत उरांव निवासी झारखंड, अजय निवासी गुलौरी थाना हलधरपुर है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को सम्बन्धित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

थाना दोहरी घाट ने भी चलाया कचिया शराब पर चाबुक

थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा दिनांक 14।06।19 को ईंट भठ्ठा कर्मशंकर राय सुकरौली से व ईंट भठ्ठा खरदरा खुर्द रिंकल राय के पास दबिश देकर अवैध रुप से चल रही कच्ची शराब की भठ्ठियों तोड़ते हुये लगभग 03 हजार लीटर नष्ट किया गया तथा 190 लीटर अवैध कच्ची शराब व भारी मात्रा में मिश्रण सामग्री नौसादर, यूरिया, फिटकिरी, नमक व गुड़ बरामद कर 02 व्यक्तियों धनेजर पुत्र किशुन उरांव निवासी मंतेगड़ा थाना लोहरदगा झारखंड व भीमा उरांव पुत्र दुर्गा निवासी नगरा लोहरदगा झारखंड को मौके से गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर ईंट भठ्ठा मालिक सहित उक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध क्रमशः मु0अ0सं0 174,175/19 धारा 272,273 भादवि व 60,63,60ए आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही प्रचलित है।

थाना दक्षिणटोला ने भी कसा शिकंजा

वही दूसरी तरफ थाना दक्षिणटोला पुलिस द्वारा रैनी के पास से घुरहू आदिवासी पुत्र स्व0 जगरी व गया प्रसाद पुत्र बनवासी निवासीगण हकीकतपुरा थाना दक्षिणटोला के कब्जे से 10-10 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभिुयुक्तों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *