बृहद स्थाई गोवंश आश्रय स्थल का हुआ स्थलीय निरिक्षण
विकास राय
गाजीपुर. बेसहारा गो बंश के रख रखाव हेतु करीमुद्दीनपुर थाने के बगल मे बन रहे जिले के एकलौता बृहद स्थाई गोबंश आश्रय स्थल का स्थलीय निरिक्षण मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने बुधवार के दिन किया। उन्होने मातहतो को निर्देश दिया कि शासन की मंशा के अनुसार इस आश्रय स्थल का निर्माण होना चाहिए।इसमें किसी भी तरह से कोताही नहीं होनी चाहिए।
पैक्सपेड कार्यदायी संस्था द्वारा कराये जा रहे निर्माण की जाँच के लिये मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने पैक्सपैड के अधिकारियों को निर्देश दिया की समय से इस गो बंस आश्रय का निर्माण हो जाना चाहिए। उन्होने उसके आस पास पौधरोपड हेतु भी सम्बंधितों को निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मुहम्दाबाद राजेश गुप्ता खण्ड विकास अधिकारी सुशील सिंह. मुख्य पशुचिकित्साधिकारी विद्या शंकर त्रिपाठी तथा पैक्सपैड के सहायक अभियंता अनिल कुमार पाण्डेय सहित पशु चिकित्साधिकारी हरिबंश सिह ,सन्तोष गिरी. करीमुद्दीनपुर के सचिव नवीन कुमार सिंह. राजस्व कर्मचारी भी उपस्थित थे ।जिले के एकलौता केन्द्र को बनवाने की जिम्मेदारी पैक्सपैड को दिया गया है।
एक हेक्टेयर क्षेत्रफल मे बनने वाले केन्द्र की लागत लगभग एक करोड़ बीस लाख होगी और यह दो महिनो मे बन कर तैयार हो जायेगा ।इस आश्रय केन्द्र मे लगभग एक हजार बेसहारा पशुओं को रखने की क्षमता होगी । इस केन्द्र में पशुओं को खाने के लिये हरे चारे सहित भुसा. रखने के लिये गोदाम भी बनेगा तथा सोलर वाटर पंम्प तथा एक हजार लीटर की पानी टंकी का निर्माण कराया जायेगा इन बेसहारा पशुओ की दवा इलाज हेतु औषधि केन्द का भी निर्माण होगा इस मौके पर सुनिल राय,छबिनाथ पाण्डेय. फर्मासिस्ट सुनिल यादव ,कृष्णानंद राय, डिम्पल राय सहित दर्जनो ग्रामीण मौजूद थे।