कठुआ प्रकरण – फैसले के बाद ओवैसी ने कसा जमकर भाजपा पर तंज़
आदिल अहमद
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची से रेप और उसकी हत्या के मामले में अदालत के फैसले के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बयान जारी करते हुवे भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि पिछली जम्मू-कश्मीर सरकार में उसके मंत्रियों ने कठुआ मामले के आरोपियों के समर्थन में आयोजित रैली में भाग क्यों लिया था? उन्होंने कहाकि भाजपा को यह बताना चाहिए कि उसके मंत्री आरोपियों के समर्थन में क्यों आए थे?
उन्होंने दावा करते हुवे कहा कि भाजपा से जुड़े मंत्रियों ने आरोपियों के समर्थन में एक रैली में भाग लिया था। उन्होंने कठुआ मामले में फैसले को लेकर सवालों के जवाब देते हुए कहा, ‘आरोपी चाहे किसी भी धर्म का हो, उसे न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिये।’