एसएसबी ने मनाया अंतरराष्ट्रीय ड्रग विरोध दिवस
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी. भारत-नेपाल सीमा के गदिनियां मुख्यालय में बुधवार को विश्व नशा उन्मूलन दिवस मनाया गया। इस मौके पर आस पास के ग्राम प्रधान, व्यापारी व ग्रामीण शामिल हुए।
एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट संजीव ने नशा उन्मूलन पर विभिन्न महत्वपूर्ण टिप्स दिये। उन्होंने सभी को बताया कि कैसे आज कल छोटे छोटे बच्चे नशे की चपेट में आ कर अपने साथ साथ परिवार को भी मुश्किल में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के परवरिश की जिम्मेदारी स्कूल कालेज के साथ माता पिता की भी है वो अपने बच्चों को समय दें और उनकी जायज जरूरतों को पूरा करें।
साथ ही डिप्टी कमांडेंट ने व्यापारियों को भी आगाह किया कि वह जल्द पैसा कमाने के चक्कर में नशे के कारोबार में न प्रवेश करें। चूंकि बार्डर नेपाल से जुड़ा है और वहां काफी मात्रा में नशे की गिरफ्त में युवा हैं ऐसे में यदि कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरन्त एसएसबी को सूचना दें। जिससे एसएसबी उस पर कार्रवाई कर सके। इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट संजीव के साथ एस एस बी तमाम जवानों ने रैली निकाल जागरूकता भी फैलाई.