पुलिस की समझदारी से टला बड़ा हादसा, एसएसपी अतुल शर्मा करेंगे पुलिस टीम को सम्मानित
तारिक खान
प्रयागराज. यूपी पुलिस अपराध होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी तक सीमित नहीं रह गयी, बल्कि अपराध को होने से पहले ही रोक लेने की क्षमता रखती है। इसी कड़ी में पुलिस ने अपनी तत्परता से एक बड़ा हादसा होने से रोक दिया।
दरअसल मामला प्रयागराज पुलिस से जुड़ा हुआ है, जहां दो व्यक्तियों के बीच हुए विवाद में मंगलवार रात एक ने रायफल तान दी, इस दौरान मौके पर पुलिस ने तत्काल पहुँच कर रायफल पकड़कर ऊपर की ओर उठा दी, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी। ये घटना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
लोक सेवा आयोग सिविल लाइन प्रयागराज के पास एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर राइफल तान दिया तभी वहां ड्युटी पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने तत्काल राइफल पकड़कर उपर उठा दिया जिससे एक बड़ी घटना होने से रोकी जा सकी। इस घटना मे पुलिस ने दो व्यक्तियों को सफारी गाडी सहित गिरफ्तार किया है।
बता दें कि एसएसपी अतुल शर्मा के निर्देशन में जिला पुलिस सडकों और चौराहों पर मुस्तैद रहती है, ऐसे में किसी भी दुर्घटना या संदिग्ध परिस्थिति को पहले ही भांप कर उसे टालने में जुटी रहती है। मामले में एसएसपी अतुल शर्मा ने दुर्घटना होने से पहले रोकने वाले पुलिसकर्मियों की तत्परता की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देने का एलान किया है।