पॉलीथिन पर रोक के लिए चला अभियान, मचा हड़कंप
कमलेश कुमार
अदरी(मऊ) अदरी नगर पंचायत में पालीथीन पर रोकथाम के लिए बुधवार को ईओ अमरनाथ राम ने सघन अभियान चलाया। इस दौरान 5 दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर जुर्माना वसूला गया। बाजार में ठेला, खोमचे व दुकानो पर दिनभर अफरा-तफरी की स्थिति रही।
पालीथीन से हो रहे दुष्परिणाम को देखते हुए सरकार ने इस पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए कड़ा कदम उठाया है। इसके अनुपालन में अदरी नगर पंचायत ईओ अमरनाथ राम के नेतृत्व में बाजारों व मुहल्लो के दुकानों पर छापेमारी से कस्बे में हड़कंप मच गया। चेकिंग के दौरान कई ठेला वाले जहां ठेला छोड़कर फरार हो गये। वहीं कईयों को पालीथीन का प्रयोग करने पर लोगों को सख्त हिदायत देते हुए न बेचने की चेतावनी दी गयी। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि अगर दुबारा पालीथीन प्रयोग करते पाया गया तो दंडात्मक कार्रवाई के साथ 50 हजार रुपये का जुर्माना भी देना होगा। जिस पर दुकानदारों ने इसका प्रयोग न करने का वचन दिया। नगर पंचायत के इस अभियान से पूरे कस्बे में दिनभर हलचल मची रही। छापेमारी में नगर पंचायत के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।