फेयर एक्सपोर्ट बूचड़खाने को बन्द करवाने के लिए भाकियू अन्नदाता ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
गौरव जैन
रामपुर..दिनांक 1 जून 2019 को भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहले से तय कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट गेट के पास एकत्रित हुए और किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर किसान एकता करता है मरने से नहीं डरता है ए देश के ठेकेदारों किसान खड़ा है गोली मारो किसान अन्नदाता है फिर भी भूखा प्यासा है आदि नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
इस मौके पर बोलते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा जब से प्रदेश में योगी जी की सरकार बनी है तब से अवैध बूचड़खाने बंद कराने के लिए अभियान चलाया गया है जो भी बूचड़खाने नियम विरुद्ध कार्य कर रहे हैं उनको बंद करा दिया गया है लेकिन जनपद के पहाड़ी गांव स्थित फेयर एक्सपोर्ट्स बूचड़खाने को आज तक बंद नहीं किया गया क्योंकि इसके मालिक की पहुंच बहुत ऊपर तक है जिसकी वजह से यह बूचड़खाना किसानों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है पहले यह बूचड़खाना अपना दूषित जल नाले के रास्ते बहा दिया करता था जिसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता ने प्रदर्शन किया था ।प्रदर्शन के बाद में इस फैक्ट्री ने उस जल को अंडर ग्राउंड बोर के जरिए जमीन के अंदर पहुंचाना शुरू कर दिया है जिसकी वजह से आसपास के गांवों में घातक बीमारियों के जन्म लेने की आशंका है।
उन्होंने चेतावनी दी अगर इस बूचड़खाने के नियम विरुद्ध कार्य को बंद नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता ईद के बाद बहुत बड़ा प्रदर्शन करेगी उन्होंने आगे कहा बिजली विभाग में नियम विरूद्ध तरीके से निजी परमिट की गाड़ियां कमर्शियल प्रयोग के लिए लगा दी गई हैं अगर उसकी जांच करके दोषियों को सजा नहीं दी गई तो भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेगी उसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी रामपुर से मिला और प्रधानमंत्री को किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा प्रदर्शन करने वालों में जिला अध्यक्ष सन्जोर अली पाशा, अयूब अली पाशा ,नन्हे कुमार ,राजीव कुमार, आरिफ अली, सैयद तलत मियां ,जुनैद खान, रेहान खान, तीरथ सिंह ,सबीन बी, मिथिलेश, खलील अहमद, राहुल कुमार, अमित कुमार ,अंकुर गुप्ता ,नन्हे कादरी आदि लोग मौजूद थे।