किसान यूनियन अन्नदाता ने कलेक्ट्रेट गेट पर किया धरना प्रदर्शन
गौरव जैन
रामपुर. आज दिनांक 17 जून 2019 को पहले से तय कार्यक्रम के तहत भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट गेट के पास एकत्रित हुए और वन ,नहर ,गन्ना, उद्यान आदि विभागों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया.
इस मौके पर बोलते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा नहर तथा वन विभाग की मिलीभगत से बिलासपुर क्षेत्र में बहुत सी सरकारी लकड़ी का कटान किया जा चुका है जिस के संबंध में भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता काफी समय से धरने प्रदर्शन कर रही है जब नहर विभाग ने सोचा अब बचना मुश्किल है तो उसने ग्राम मनकरा निवासी मुख्य आरोपी और अपने हम साज को बचाने की गरज से कुछ किसान नेताओं के नाम भी फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की इस व्यक्ति को गिरफ्तार करके पूछताछ की जाए और चोरी की गई लकड़ी बरामद की जाए।
साथ ही उन्होंने सिंचाई विभाग को चेतावनी दी कि वह अपनी जमीन पर से अवैध कब्जा हटवा कर कब्जा धारकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें नहीं तो भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता नहर विभाग की ईंट से ईंट बजा देगी उसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी रामपुर से मिला और किसानों का कर्ज माफ करने बकाया गन्ना भुगतान कराने जनपद को नलकूप कनेक्शन का लक्ष्य बढ़ाने उद्यान तथा वन विभाग की गुंडागर्दी पर लगाम कसने आदि मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिला अधिकारी राजस्व को सौंपा। प्रदर्शन करने वालों में जिला अध्यक्ष सन्जोर अली पाशा, रहमान खान, मखदूम अली, अमरप्रीत सिंह ,आदाब खान मोहम्मद आरिफ, गुलवेज ,राहुल राजपूत, खलील अहमद, संजय विनोद कुमार ,नारायणदास चौधरी, सैयद तलत मियां, मोहम्मद उबेद गुड्डू आदि लोग मौजूद रहे