एक समान शिक्षा नीति पर पर निकाली पद यात्रा
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव ने देश के अन्दर एक समान शिक्षा नीति लागू करने के सवाल पर नियोजित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार की प्रातः 11 बजे से स्थानीय जू0हा0 स्कूल के प्रांगड़ में नेता जी सुभाष चन्द बांष की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी जनपदीय यात्रा का निकाली, उन्होने कहा कि अधिकारी हो या नेता शिक्षा में एक समानता हो। एक ही स्कूल के छत के नीचे गरीब व अमीर का बेटा शिक्षा प्राप्त करें।
सरकार दोहरी शिक्षा नीति लागू की है इसके कारण यह सम्भव नही हो पा रहा है। सरकार को चाहिए कि इस ब्यवस्था को लागू करने के लिए प्राइवेट शिक्षण संस्थानों की मान्यता रद्द करें और सिर्फ सरकारी स्कूल की ब्यवस्था को सुदृढ़ करें। इस मामले को तहसील दिवस पर पहुंचकर ज्ञापन भी दिये। और इस समान शिक्षा नीति पर डीएम से उचित आदेश लागू करने की अपील की।
इस पद यात्रा में राशिद कमाल पाशा, शायर अरशद हिन्दुस्तानी, सत्यप्रकाश जायसवाल, विनोद कुमार यादव मानव, मु0 सद्दाम, युगुल किशोर, राज प्रताप, सकलदीप राय, बीरेन्द्र गुप्ता, पप्पू पाण्डेय, आनन्द यादव आदि शामिल रहे।