भारी बरसात से इलाका हुआ जल मग्न, जनजीवन अस्त व्यस्त
मुकेश कुमार/उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। लगभग एक सप्ताह से जारी बरसात के कारण आम जनमानस का जनजीवन अस्त ब्यस्त हो गया है। शुक्रवार की पूरी रात लगातार भारी वर्षा से पूरा इलाका जल मग्न हो चुका है। बरसात की पानी से एसडीएम व तहसीलदार आवास घिरा, तहसील परिसर, तहसील कालोनी, पशु चित्सिालय, ब्लाक परिसर पूरी तरह जलमग्न जहां हो चुका है
वही स्थानीय नगर की पूरी सीटी में मुख्य सड़क सहित अधिकांश गलिया गंदे पानी से लबालब भरी पायी गयी। बिल्थरारोड सीटी से बाहर खेत, खलिहान जलमग्न हो चुके हैं। ग्रामीण इलाकों में ग्रामीणों के घरों में पानी घूस गया है। लोगों की नीद व भोजन दोनों हराम हो गयी है। काईली मुहान ताल की पानी की निकासी हेतु तुर्तीपार, हल्दीरामपुर रेगुलेटर का फाटक खोला गया है।
ग्राम बांसपार बहोरवा में राजभर बस्ती की महिलाओं ने घर में पानी घूसने को लेकर ग्राम के कुछ दबंगों के खिलाफ सुरक्षा बल के लिए उभांव थाने पहुंची और पानी निकासी की आवास बुलन्द की। इसी प्रकार शाहपुर अफगा, तेलमा, बउल्डी, पिपरौली आदि सहित एक दर्जन ग्रामों में बरसात कर पानी घरों में घूस गया है।
किसानों के घान, मक्का, बाजरा आदि की फसल सभी डूब कर नष्ट हो गयी है। दोबारा रोपाई करने के लिए खेतों में बीज नही रह गये हैं। किसानों को अनाज के लिए भारी चिन्ता उन्हें सताने लगी है। लगातार बरसात से सभी प्रकार के ब्यवसाय ठप हो चुके है।
विद्युत आपूर्ति ब्यवस्था पूरी तरह भंग हो चुकी है। बिल्थरारोड सीटी विद्युत उपकेन्द्र अवायां का 5 एमबीए का हैवी ट्रांसफार्मर ने शनिवार को दोपहर से काम करना किया बन्द कर दिया है। जेई अवधेश कुमार की माने तो विद्युत ट्रांसफार्मर जलने की आशंका में जांच टीम बुलायी गयी।
विद्युत के लिए नगर में हाहाकार मच गया है। अनिश्चित बरसात को लेकर विद्युत विभाग के एसडीओ अखिलेश कुमार यादव, जेई अवधेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी विद्युत लाईन ठीक करने में शारीरिक रुप से बीमार हो चले हैं