स्कूल चलो अभियान की निकाली गयी रैली, एसडीएम व बीईओं ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। सरकार की ओर से निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के अधीन 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के शत्-प्रतिशत नामाकंन कराने के उद्देश्य से स्कूल चलो अभियान की रैलियां निकाली जा रही हैं। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत की ओर से शिक्षा क्षेत्र सीयर के लिए नामित नोडल अधिकारी के रूप में एसडीएम मोतीलाल यादव व खण्ड शिक्षा अधिकारी सीयर निर्भय नारायण सिंह ने संयुक्त रुप से शुक्रवार कोे प्रातः 10 बजे स्कूल चलों अभियान की विशाल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
स्कूल चलो अभियान की यह रैली गगनभेदी नारों के बीच, बैनर व पोस्टरों के साथ ढोल बाजा बजाते जू0हा0 स्कूल सीयर के प्रांगड़ से निकल कर पुलिस चौकी मार्ग से मेन रोड होकर रेलवे चौराहा व पुनः वहां से वापस होकर जू0हा0 स्कूल सीयर के प्रांगड़ में समाप्त हो गया। इस रैली में बच्चों ने ”कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार”, ”एक, दो, तीन, चार, साक्षरता की जय जयकार”, ”आधी रोटी खायेगें, स्कूल जरुर जायेगें”, ”घर-घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ”, ”अनपढ़ होता है अभिशाप, अब न रहेगें अंगूठा छाप” जैसे स्लोगन का गगनभेदी नारे लगाये। रैली विसर्जन के बाद विद्यालय प्रशासन की ओर से सभी बच्चों को मिष्ठान खिलाकर जलपान कराया गया।
स्कूल चलो अभियान की रैली में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सीयर, प्राथमिक विद्यालय सीयर नं0 01, 02, 03, प्रा0वि0 चौकियां, प्रा0वि0 बिठुआं, प्रा0वि0 चक इमिलिया, प्रा0वि0 कुशहांभांड़ आदि कि बच्चों ने सैकड़ों की संख्या में भाग लिया। सभी बच्चे तख्तियों पर स्लोगन लिखे लेकर जुलूस में चल रहे थे। सभी विद्यालय स्कूल चलों अभियान का बैनर लगाये हुए थे। शांति ब्यवस्था में पुलिस चौकी प्रभारी देवेन्द्रनाथ दूबे पुलिस बल के साथ सक्रिय दिखे।
रैली की ब्यवस्था की दृष्टि से एबीआरसी विनोद मौर्य, बजरंगी यादव, बीरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र कुमार वर्मा, सभासद राम मनोहर गांधी, अध्यापकों में अवधेश चौरसिया, शमीम अहमद, सोहराब अहमद, नौशाद अली, रिजवान अहमद, उदय प्रताप यादव, अखिलेश कुमार, सुमन सिंह, राजीकमाल पाशा, गिरिजेश, अमरेश, दीलिप कुमार मौर्य, रिजवान, मदन, गिरिजा के अलावे इटीनरेन्ट टीचरों में श्रीनिवास तिवारी, अजय मौर्य, रजनीश, अमरजीत व मनोज आदि सक्रिय दिखे।