नाली ध्वस्त, फैला नाबदान व बारिश का पानी
प्रदीप दुबे विक्की
गोपीगंज, भदोही। नगर पालिका गोपीगंज जीटी रोड पड़ाव स्थित बालिका इंटर कॉलेज गोपीगंज से जल निकासी के लिए बनी नालिया जगह-जगह ध्वस्त हो चुकी हैं। जिसकी वजह टूटे नाले का गंदा पानी लोगों के दुकानों से होकर सड़कों पर पसरा रहता है। और बहता हुआ गोपीगंज कोतवाली के सामने स्थित जोगीबीर तालाब मे गिर रहा है। इससे लोगों को जल जनित बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है।
इसकी शिकायत लोगों ने कई बार जिम्मेदारों से भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जीटी रोड पडाव के पास बालिका इंटर कॉलेज के किनारे बनी नालियां समय पर देखरेख और मरम्मत नहीं होने से टूट गई है। नाली की समय पर साफ सफाई नहीं होने से गंदगी से पट चुकी है। जिसके चलते बारिश और घरों से निकला गंगा पानी सड़कों पर एकत्र होता है। नगर में सफाई व्यवस्था का भी यही हाल है। सफाई कर्मचारियों के नियमित सफाई नहीं करने से गांव में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहते हैं । जिससे हमेशा बदबू निकलता रहता है।मुहल्लेवासियों सहित जीटी रोड के किनारे के दुकानदारों ने जाम नालियों से उठ रही दुर्गंध को लेकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।