नीति आयोग की सहायक निदेशक द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण
प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञानपुर, भदोही। नीति विभाग की सहायक निदेशक डा० कशिपा हरित ने शनिवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला चिकित्सालय चेतसिंह के चिकित्सकों व कर्मचारियों मे हड़कंप की स्थिति रही।
निरीक्षण के दौरान असिस्टेंट डायरेक्टर (नीति आयोग) श्रीमती डा० कशिपा हरित ने जिला चिकित्सालय भवन व दवाइयों के रखरखाव के रजिस्टर, अलमारियों सहित अन्य आवश्यक जानकारियां प्राप्त की। इस मौके पर उन्होंने वर्ष 2017-2018 के स्वास्थ्य रजिस्टर, उपस्थित रजिस्टर,टीवी वं क्षय रोग रजिस्टर, एड्स रोग रजिस्टर , ब्लड बैंक रजिस्टर दवाओं के स्टाक रजिस्टर आदि रजिस्टरोंं का अवलोकन कर आवश्यक जानकारियां हासिल की। इस दौरान उन्होंने रजिस्टर निरीक्षण मे कई चिकित्सा संबंधित कई खामियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने वर्ष 2017-18 के विभिन्न फाईलों का बारीकी से निरीक्षण किया। जिला चिकित्सालय में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के अलावा मिलने वाली खामियों व सुधार की भी रिपोर्ट तैयार की। इसके साथ ही वह रिपोर्ट को शासन के सुपुर्द कर देंगी।