ट्रेलर बाईक के टक्कर 18 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल
प्रदीप दुबे विक्की
औराई भदोही।।
औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत उगापुर समधा निवासी काजू सरोज उम्र 18 वर्ष पिता राज नाथ सरोज अपनी मौसी के घर निगतपुर गया था।
वापसी में बाबुसरांय से 100 मीटर पहले गुरु नानक ढाबा के पास ट्रैलर ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें डिस्कवर बाइक UP 66 L 2153 को चला रहा काजू सरोज गंभीर रुप से घायल हो गया ।
औराई पुलिस घायल को che औराई लेकर आए। परिवार वालों को जानकारी होने रोते बिलखते दौड़ कर औराई स्वास्थ्य केंद्र पहुच गये। जहां डाक्टरों द्वारा पैर में गंभीर चोट लगी देख ज्ञानपुर जिला चिकिसालय रेफर कर दिए।