पुलिस मुठभेड़ में आम जनता का घायल खालिक की मौत पर सपा ने दिया डीएम को ज्ञापन
प्रदीप दुबे विक्की
भदोही। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष आरिफ सिद्दिकी और बिन्द समाज कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र एस बिन्द के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल आज दिनांक 25/07/2019 को भदोही के जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपते हुए जनपद में पिछले दिनों पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में घायल खालिक की मौत पर प्रशासन द्वारा दिए जाने वाले दस लाख रुपए की सहयोग राशि उसके मां बाप को दिए जाने की मांग की।
जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके हाथ में दस लाख रुपए देने के अतिरिक्त वह पीड़ित परिवार को आवास के साथ साथ राशन कार्ड और आयुष्मान हेल्थ कार्ड भी दिलवाने का प्रयास करेंगे। बता दें कि पिछले दिनों 22 जुलाई 2019 को पुलिस और बदमाशों के बीच भदोही स्टेशन रोड के पास मुठभेड हो गई थी।
इस मुठभेड़ में कोई बदमाश तो घायल नहीं हुआ लेकिन पास में खड़े खालिक पुत्र साबिर मोहल्ला मुल्ला तालाब निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने खालिक को काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया परंतु डाक्टर उसे बचा नहीं पाए और 24/07/2019 को उसकी मौत हो गई।