चढ़े राजीव सिंह के हत्थे तो बताया कि खुद के महंगे शौक और कई गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के लिये करते थे यह अपराध

ए जावेद

वाराणसी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक /पुलिस अधीक्षक नगर वाराणसी/ स0पु0अ0 (क्षेत्राधिकारी कैंट) के निर्देशन में  जनपद वाराणसी  में लूट व चैन स्नैचिंग की  घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए थाना कैण्ट प्रभारी निरीक्षण के पर्वेक्षण में एन्टी क्राइम टीम कैण्ट को लूट व चैन स्नैचिंग की घटनाओ के अनावरण के लिए लगाया गया। आज दिनांक 09.07.2019 को एन्टी क्राइम टीम थाना कैण्ट द्वारा धरातलीय इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व मुखबिर की सहायता से संसनीयखेज घटना का अनावरण करते हुए लूट के नगद 18000 हजार रूपये व एक मोटर साइकिल स्प्लेन्डर के साथ दो शातिर अन्तर जनपदीय लूट व चैन स्नैचिग करने वाले अभियुक्त अरमान कुरैशी पुत्र बाबू कुरैशी व रजी हसन पुत्र विक्कू हसन को अम्बेडकर चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि मै अरमान कुरैशी मेरे मित्र रजी हसन व सरताज वाराणसी व आस-पास के जिलो में डिस्कवर स्प्लेन्डर व पल्सर गाडी से कैण्ट, सारनाथ, शिवपुर, भेलूपुर, लक्सा तथा मुगलसराय चन्दौली से हम लोगो ने राह चलते हुए औरतो से चैन छिन लिए तथा इसको बेच कर हम लोगो ने आपस में बराबर बराबर बांट लेते थे। हम लोग जुआ, शराब, बियर व गांजा पिने के बहुत ही शौकिन है इसलिए हम लोग लूट की घटनाओ को करते है जिससे आसानी से पैसा मिल जाता है। क्योंकि घऱ वाले इतने पैसे नही देते है। हम लोगो की कई गर्लफ्रेंड है जिनको कई महगें गिफ्ट व कपडे व सामान देते थे।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0 नि0 राजीव सिंह, उ0नि0 दीनदयाल पाण्डेय चौकी प्रभारी कचहरी, उ0नि0 अशोक कुमार चौकी प्रभारी नदेसर, उ0नि0 सुरेन्द्र प्रसाद, हे0का0 धर्मदेव चौहान एंटी क्राइम टीम, हे0का0 प्रेम सिंह एंटी क्राइम टीम, का0 रामानन्द यादव एंटी क्राइम टीम, का0 अमित सिंह, का0 अखिलेश गिरि, का0 जय प्रकाश यादव थाना कैण्ट मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *