मऊ – वाहन चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 3 हिरासत में
आसिफ रिज़वी
मऊ. पुलिस अधीक्षक मऊ अनुराग आर्य के निर्देशन में अपराध/अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट टीम व थाना कोतवाली पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब 08.07.2019 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर मुंशीपुरा न्यायालय रोड हयात सेंटर के पास दबिश देकर तीन शातिरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 07 मोटरसाईकिलें व एक मोटरसाईकिल के कटे हुये पार्ट्स बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम क्रमशः दीपक कुमार पुत्र लालबहादुर निवासी गढिया थाना रसड़ा जनपद बलिया, अनुराग राजभर पुत्र रामप्रकाश राजभर निवासी भौरेपुर थाना सरायलखंसी मऊ व राहुल यादव पुत्र रामविजय यादव निवासी अमरहट थाना सरायलखंसी मऊ बताया गया एवं ग्लैमर, पैशन प्लस तथा सूपर स्प्लेंडर को तीनों ने ही मिलकर चुराया है, इन मोटरसाईकिलों की पहचान छिपाने के लिये इनकी नम्बर प्लेट बदल दिया गया है व अन्य मोटरसाईकिलें भी तीनों ने ही मिलकर मऊ शहर के आस-पास के क्षेत्रों से चोरी किये हैं, किसी को शक न हो इसलिये पुरानी चोरी की मोटरसाईकिलों को हम लोग काटकर कबाड़ के भाव बेच देते हैं एवं आज हम लोग इन मोटरसाईकिलों को बेचने के लिये ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे तथा मोटर साईकिलों को छिपाने के लिये दूसरे स्थान पर ले जाने वाले थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये।
इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध 294/19 धारा 411,413,414,420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अमित मिश्रा स्वाट टीम, का0 सर्वेश यादव, का0 नीरज शर्मा, का0 अवधेश कुमार, का0 अजय यादव, का0 अनिल यादव, का0 रितेश राय व आरक्षी चालक शत्रुधन स्वाट टीम तथा उ0नि0 शिवसागर यादव थाना कोतवाली, उ0नि0 विनोद तिवारी, उ0नि0 सुभाष यादव, का0 प्रभात त्रिपाठी, का0 शिवराम, का0 वीरु यादव, का0 जितेन्द्र थाना कोतवाली थे। उक्त गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।