बस्ती स्वाट टीम को सिंघम स्टाइल पड़ी महँगी, डीजीपी ने किया पूरी टीम का पुलिस लाइन स्थानान्तरण, क्षेत्राधिकारी करेगे मामले की जाँच
ए जावेद
बस्ती : सिंघम स्टाइल में वीडियो बनवाना स्वाट टीम को आखिर महंगा पड़ गया। इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुवे उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया ओपी सिंह ने पूरी स्वाट टीम को ही पुलिस लाइन भेज दिया है और क्षेत्राधिकारी स्तर से इस मामले की जाँच करवाने के निर्देश दिये है। यूपी पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि, ‘डीजीपी के निर्देश पर बस्ती पुलिस की पूरी स्वाट टीम का ट्रांसफर कर दिया गया है और उन्हें पुलिस लाइन से संबद्ध किया गया है। इस मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। इस तरह हथियारों की नुमाइश और गैर पेशेवर रवैया कतई स्वीकार नहीं है।
Regarding a viral video of SWAT team of Basti Police, DGP UP OP Singh has directed SP Basti to transfer entire SWAT team to police lines and get the matter enquired by CO city.
We do not sanction unprofessional display of weapons & grotesque caricaturing of Police.— UP POLICE (@Uppolice) July 27, 2019
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश में जारी धड़ाधड़ एनकाउंटर के बीच बस्ती जिले का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बस्ती पुलिस की स्वाट टीम के सदस्य फिल्मी अंदाज में हाथ में ऑटोमैटिक हथियार लहराते नजर आ रहे हैं। वीडियो में पीछे एक गाना भी बज रहा है और ऐसा लग रहा है कि यह किसी एनकाउंटर सीन का हिस्सा है। देखते-देखते स्वाट टीम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस महके में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में बस्ती पुलिस की स्वाट टीम के सदस्य हथियारों की खुलेआम नुमाइश करते नजर आ रहे हैं।
कहा जा रहा है कि वीडियो में इस टीम की सिंघम स्टाइल में अगुवाई करते दिख रहे कोई और नहीं खुद स्वाट प्रभारी विक्रम सिंह हैं। वीडियो में कुल पांच लोग नजर आ रहे हैं, जिसमें सबसे आगे विक्रम सिंह हैं। उनके हाथ में पिस्टल नजर आ रही है। वहीं तीन अन्य पुलिस कर्मियों के हाथ में भी पिस्टल है और एक पुलिस कर्मी के हाथ में कथित तौर पर एके-47 है। वीडियो में दिख रहा है कि टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर फिल्मी अंदाज़ में बाकी लोगों को हथियारों के साथ इधर-उधर जाने का निर्देश दे रहे हैं।
क्या आपको हमारी यह रिपोर्ट पसंद आई ? हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं। हम निष्पक्ष पत्रकारिता करते हुवे अभी तक सरकार और कारपोरेट दबाव से मुक्त है। हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से आगे भी मुक्त रखने के लिए आप हमें आर्थिक मदद कर सकते है। आप यह सहयोग paytm अथवा गूगलपे से 9839859356 पर आर्थिक मदद कर सकते है। हम आपके आभारी रहेगे।