सड़क ठेकेदार पहुंचा रहा हैं दुधवा पार्क को नुकसान, पेड़ों की जड़ काट जेसीबी से निकली गयी मिट्टी
फारुख हुसैन
गौरीफंटा. दुधवा गौरीफंटा मार्ग पर निर्माणाधीन सड़क के ठेकेदार द्वारा सड़क के दोनों ओर जंगल के पेड़ों की जड़ों की मिट्टी रोड के किनारे किनारे डाल देने से आए दिन सड़क पर पेड़ गिर रहे हैं। जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है साथ ही साथ दुधवा नेशनल पार्क के प्राकृतिक सौंदर्य को भी सीधा नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
आपको बता दें कि दुधवा से गौरीफंटा जाने वाले मार्ग पर भारत से नेपाल जाने वाले वाहन बहुतायत संख्या में गुजरते हैं यह सभी वन्यजीवों के लिए जहां एक और असुरक्षा पैदा करते हैं वही पेड़ पौधों को भी भारी नुकसान पहुंचाते हैं लेकिन वन विभाग अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है! दुधवा गौरीफंटा मार्ग निर्माण करने वाली कंपनी ने बाहर से मिट्टी लाने की बजाय दुधवा नेशनल पार्क से ही मिट्टी ली है। जिससे सड़क के किनारे लगे हुए पेड़ की जड़े खाली हो गई है वह आए दिन सड़क पलट कर प्रशासन का सर दर्द साबित हो रहे हैं। पेड़ों के उखड़ने से आये दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।