सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के पिता स्वर्गीय राजनरायन राय प्रथम पूर्णतिथि पर शामिल हुई कई राजनैतिक व्यक्तित्व
विकास राय
गाजीपुर. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवम प्रवक्ता राजीव राय के पिता स्वर्गीय राजनरायन राय की प्रथम पुण्य तिथि पैतृक आवास ग्राम.पोस्ट – सुरही में एक श्रद्धांजलि सभा रविवार को समारोह पूर्वक मनायी गयी। इस अवसर पर सर्वप्रथम स्व राजनरायन राय की पत्नी मानकी राय व पुत्र मनीष राय,रजनीश राय,कंचन राय, मनोज राय,राजीव राय ने स्वर्गीय राजनारायण राय के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।वक्ताओं ने कहा कि वे हमेशा गरीब असहाय की सेवा में लगे रहते
खुद तो बहुुत शिक्षा नहीं ग्रहण कर पाये लेकिन बच्चों के शिक्षा के लिए गंभीर रहे।वह बड़े ही दयालू प्रवृत्ति के ब्यक्ति थे।गरीब लडकियों की शादी कराने में भी सदैव आगे रहते थे।अपने तेवर एवम जुझारूपन के बल पर आजीवन कभी भी किसी के सामने झुके नही।ऐसे सँघर्ष हमेशा सदैव प्रेरणा देता है। सुबह से शुरू हुआ श्रद्धांजलि सभा में देर शाम तक आगुन्तको का आना जाना लगा रहा।
अंत में सपा राष्ट्रीय सचिव एवम प्रवक्ता राजीव राय आंगतुओ के प्रति आभार प्रगट किए।इस अवसर पर पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व एमएलसी काशी नाथ यादव,पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी, पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय मिश्रा,मनोज सिंह,अभिषेक राय,चेयरमैन नगर पंचायत कोपागंज,मुहम्मदाबाद विधानसभा प्रभारी व पूर्व प्रत्याशी राजेश राय पप्पू, जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन रामधारी यादव, सपा नेता श्याम बहादुर राय, पूर्व जिलाध्यक्ष गाजीपुर रामधारी यादव,कमलेश राय शर्मा, सपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जखनिया छोटू यादव, जनार्दन राय नरही, मृत्युंजय राय गोंडी , सपा नेता जनार्दन यादव मऊ, सपा जिला सचिव मऊ बृजेश राय , जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस बलिया जितेंद्र राय ,जिला पंचायत सदस्य बिरलाल यादव,धर्मन्द्र यादव,प्रभात राय, आयुष राय, आशुतोष शाही, मनीष राय, सोनू राय, दिव्येंदु राय, दिनेश राय गुड्डू. टुनटुन राय.पप्पू सिंह समेत ढेर सारे लोगो ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।