हवलदार तिलकू सिंह यादव के अंतिम संस्कार में उमडी भारी भीड़, दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
विकास राय
गाजीपुर- इलाज के दौरान 108 एफडी रेजीमेंट (कारगिल) के हवलदार तिलकू सिंह यादव का 4 जुलाई को निधन होने के बाद आज उनका शव उनके पैतृक गांव गाजीपुर जनपद के अमवा अस्करन (बनवा) पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। तिलकू सिंह यादव 1996 में 108 एफडी रेजीमेंट (कारगिल) में भर्ती हुए थे। बताया जा रहा है कि कारगिल की लड़ाई में भी ये शामिल रहे। वर्तमान में तिलकू सिंह यादव की तैनाती असम में थी, जहाँ बीते 24 जून को इनकी तबियत बिगड़ गई। इलाज के दौरान 4 जुलाई को इनका निधन हो गया। आज गाजीपुर के श्मसान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
दाह संस्कार में भारी भीड़ जमा रही। इस दौरान सपा नेता डा0 सानन्द सिंह, युवा बसपा नेता मन्नू अंसारी, जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव समेत भारी संख्या में लोगो ने तिलकु सिंह यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुवे भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मौजूद डॉ0 सानंद सिंह वरिष्ठ सपा नेता एवम सत्यदेव ग्रूप्स आफ कालेजेज गाधीपुरम् बोरसिया गाजीपुर ने कहा कि गाजीपुर की धरती ने अनगिनत वीर योद्धाओं को पैदा किया जो सीमा पर देश की सुरक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दे चुके हैं। त्रिलोकी सिंह यादव की कमी हम सभी को खलेगी। उन्होंने सरकार से परिजनों के लिए हर संभव मदद की मांग की और कहा कि स्व0 तिलकू सिंह यादव के बच्चे यदि सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज में अध्ययन करना चाहे तो उनकी शिक्षा उन्हें पूर्णतयाः नि:शुल्क मुहैया कराई जाएगी।