लापरवाह बिजली विभाग ने ले लिया युवक की जान
मुकेश कुमार
हापुड़। गभाना क्षेत्र के गांव ख्यामई का विकल शर्मा पुत्र जयनारायण शर्मा निवासी ख्यामई का रहने वाला था जिसकी उम्र करीब 19वर्ष थी मृतक करीब4माह से हापुड़ के कोकाकोला बिजली घर में ठेकेदार त्रलोचन सिंह व अमित सिंह आदि लोगों के साथ काम करता था जो कि दिन रविवार को करीब शाम 3।30बजे फेस वन 289 में सीटी पिटी लगाने गया था।
आरोप है कि इस दौरान लाइनमेन ने कहाकि सीडाउन है, पोल पर चढ जाओ। लाईन मेंन के आदेश पर मृतक पोल पर चढ गया। मृतक ने 11 हजार कि हाईटेंशन लाइन पर काम करने लगा ही था कि मृतक को हाईटेंशन11 हजार ने जकड़ कर फेंक दिया। दुर्घटना के बाद वहा मौके पर मौजूद ठेकेदार व स्टाफ के लोगों ने उठाकर मृतक को नजदीकी अस्पताल में लेकर गए। जहा डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोप है कि इस दौरान डॉक्टरो ने पुलिस को सूचना देने की बात कही तो मृतक को अस्पताल से लाकर कोकाकोला बिजली घर में डालकर व बिजली घर का ताला लगाकर मौके से लोग फरार हो गए। इस दौरान मृतक के गांव का साथी मोहित शर्मा ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दिया। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे तो मृतक के पास गाँव का साथी मोहित शर्मा उसके पास बैठा था।
परिजनों का कहना है कि उन्होंने पहुंचते ही जिला हापुड़ पुलिस को घटना की सूचना दिया। सुचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना धौलाना के इस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना व एस आई नवीन गौतम ने मौके पर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि इस्पेक्टर ने मृतक के पिता जयनारायण शर्मा से इस दौरान अभद्र व्यवहार किया। परिजनों का आरोप है कि मामले में पुलिस हमसे सौदेबाजी भी करने में लगी थी। बहरहाल परिजनों का कहना है कि मामले में काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।