वाराणसी – राजीव सिंह के हत्थे पड़ा मशहूर ठग कल्लू डॉन, एक दर्जन मोबाइल और चोरी की बाइक सहित चोरी के सिम भी हुवे बरामद
तारिक आज़मी
वाराणसी। कैंट पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब उचाक्कागिरी में अपना नाम बड़ा कर रहा कल्लू डॉन टीम राजीव सिंह के हत्थे अपने साथियों सहित पड़ गया। तीनो शातिर ठगो को ग्राम गोइठहा के लालपुर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस को विभिन्न कम्पनियों के कुल-12 मोबाइल सेट, विभिन्न कम्पनियों के 23 सिम कार्ड, चोरी की मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेण्डर व रु0 14990/- नकद बरामद किया गया।
उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा अभियोंग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार कल्लू डॉन के ऊपर प्रदेश भर में तीन दर्जन से अधिक मुक़दमे पंजीकृत होने की बात सामने आई है। पुलिस अब तक उके ऊपर के 24 मुकदमो की जानकारी प्राप्त कर लिया है जो वाराणसी जनपद में पंजीकृत है। पुलिस को अनुमान है कि उसके ऊपर लगभग 40 मुक़दमे पंजीकृत है। पुलिस अन्य मामलो की जानकारी इकठ्ठा कर रही है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त कल्लू गुप्ता उर्फ कल्लू डॉन द्वारा बताया गया कि हम लोग एक टीम बनाकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों ठगी/उचक्कागिरी की घटनाओ को अंजाम देते है। हमारी टीम में दर्जनों लोग है और मेरा साथी उमेश कुमार पटेल व आदित्य पटेल मिलकर वाराणसी की कैण्ट, शिवपुर, सारनाथ, कोतवाली, सिगरा, भेलूपुर, चेतगंज, मण्डुआडीह क्षेत्रो व अन्य क्षेत्रो से ठगी व उच्चकागिरी की दर्जनों घटनाओं को किये है।
उसने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रयागराज के चन्द्रलोक सिनेमा हाल से 40,000 रुपये व मोबाइल की ठगी किये थे। हम लोग मिलकर भीड भाड वाले क्षेत्रो से ठगी व उच्चकागिरी करते है। जिससे लोगो को शक न हो । हम लोग गौदलिया, आईपी सिनेमा हाल, आनन्द सिनेमा हाल तथा शादी विवाह वाले मंडपो से ठगी व उच्चकागिरी कर हम लोग पैसे व मोबाइल को आपस में बाट लेते है। हम लोगो ने कई घटनाये किये है जगह याद नहीं है। आज हम लोग लालपुर , गोइठहां से ठगी, उच्चकागिरी करने जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया। हम लोग ब्लैड, कटर आदि से बैग, झूले, पाकीटो को आराम से काट लेते है। क्योंकि ये काम हमलोग भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र से करते है। जिससे लोगो को शक नहीं होता है।
पकड़े गए अभियुक्तो में कल्लू गुप्ता नि0 आयर बाजार थाना चोलापुर वाराणसी, उमेश कुमार पटेल उर्फ बिहारी नि0 हासिमपुर थाना कैंट वाराणसी, आदित्य पटेल निवासी रसूलपुर थाना कैंट वाराणसी शामिल है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह थाना कैंट, उ0नि0 अशोक कुमार चौकी प्रभारी नदेसर, उ0नि0 संजय कुमार यादव चौकी प्रभारी लालपुर, उ0नि0 शशिकान्त, हे0का0 जगदीश, हे0का0 प्रेम सिंह, हे0का0 धर्मदेव चौहान, का0 संतोष कुमार शाह, का0 रामानन्द यादव, का0 तेज प्रताप व का0 रानू कुमार शामिल रहे।