लापरवाह बिजली विभाग ने ले लिया एक अन्नदाता की जान
ज्ञानेंद्र दुबे
कन्नौज। बिजली विभाग की लापरवाही आज कोई नई बात नही है। लापरवाह होता जा रहा बिजली विभाग अक्सर ही लोगो पर अपनी लापरवाही से बिजली उपभोक्ताओं पर गाज गिराता रहता है। मगर इस बार लापरवाही ने हद खत्म कर दिया और एक अन्नदाता की जान ले बैठा।
यूपी के कन्नौज में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कुछ घरों में बिजली का हाईबोल्टेज आ जाने से करंट दौड़ गया जिसमें एक किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में खलबली मच गयी और मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी छिबरामऊ ने किसान की पत्नी को मृतकआश्रित लाभ दिलाये जाने की बात कही।
कन्नौज के ग्राम ऐरूआ राजा रामपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से घरेलू बिजली की लाइन में 11 हजार का हाई बोल्टेज करंट आ जाने की चपेट से बृजेश पुत्र बसंत सिंह की मौत हो गयी। बृजेश एक किसान था जो खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। इस हादसे में बृजेश की गयी जान ने पूरे परिवार का सहारा छीन गया। बृजेश की मौत से पूरा परिवार दुखी है और ग्रामीण इस मामले में बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे है। बिजली विभाग की लापरवाही पर एसडीएम ने जाॅच का विषय बताकर कार्यवाही करने की बात कही है। उनका कहना है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ जाॅच कर कार्यवाही की जायेगी इसके अलावा किसान की पत्नी के आवेदन करने पर उनको मृतकआश्रित किसान बीमा का लाभ दिलाया जायेगा ताकि बच्चों का पालन पोषण हो सके।