सांसद रेखा वर्मा ने शारदा नदी को गोमती से जोड़ने संसद भवन में रखा प्रस्ताव
फारुख हुसैन
मोहम्मदी खीरी- क्षेत्रीय सांसद रेखा अरुण वर्मा ने लोकसभा के संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नदियां शारदा नदी व गोमती नदी सहित अन्य नदियों को आपस में जोड़ने के लिए सरकार से अनुरोध किया।
सांसद रेखा अरुण वर्मा ने संसद भवन अपना पक्ष रखते हुए कहा संसदीय क्षेत्र की सूखे व बाढ़ की समस्याओं से निपटा जा सकता है। जिससे गोमती नदी जो कि अपने अस्तित्व खोती जा रही है। जो शारदा नदी से जुड़ने से एक बार पुनः गोमती नदी में जल आने से अपने अस्तित्व में आएगी और गोमती नदी के किनारे पढ़ने वाले तीर्थ स्थलों का महत्व बढ़ जाएगा।यह मुद्दा संसद भवन उठते ही सोशल मीडिया पर क्षेत्रीय सांसद रेखा अरुण वर्मा का चर्चाओं में बढ़ा हुआ है।