स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगता लखीमपुर (खीरी) का ये गाव

फारुख हुसैन

बेहजम खीरी / विकास खंड   बेहजम क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान पूरी तरह से हवा हवाई साबित हो रही है गांवों में आधे अधूरे अधर में लटके बने शौचालय शो पीस बन कर रह गए हैं अब भी गांव में  महिलाओं और बच्चों सहित बूढ़े लोग शौच के लिए बाहर खेत की ओर हाथों में डिब्बा लोटा और बोतल थामे सुबह और शाम देखे जाते हैं।

जबकि प्रति ग्राम पंचायत में करोड़ों रुपए खर्च कर मोदी सरकार ने जनकल्याणकारी सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रत्येक परिवार को बारह हजार रुपये का अनुदान देते हुए उनके घरों में स्वच्छ शौचालय का निर्माण कराया है फिर अधिकारी और कर्मचारियों सहित गांव के जनप्रतिनिधियों की खाऊकमाऊ की नीति के चलते यह योजना किसी हद तक सफल नहीं हो पा रही है ।इसके साथ साथ गाँव में तैनात सफाई कर्मियों की लापरवाही के कारण गांवों में गंदगी और कूड़ा करकट के ढेर दिखाई पड़ रहे हैं । बेहजम ब्लाक के नीमगाँव पैला बेहजम अछनियां भूलनपुर, अल्हवापुर  सहित कई गांवों में सरकारी स्कूलों मंदिरों केआस पास गंदा पानी और गंदगी  बहती नजर आ रही है

पैला गाँव में दुर्गा मंदिर के नजदीक आरसीसी रोड पर बारहों महीने गंदा पानी सहित कूड़ा करकट दिखाई देता रहता है वहां गांव के पश्चिम बनी मस्जिद व अशोक दीक्षित रिंकू श्रीवास्तव बाबू शाह संतोष गौतम  के घरों के पास लगे इंडिया मार्का नल से सड़क पर गंदा पानी और गंदगी खूलेआम बहायी जा रही है जिससे लोगों को सड़क पर निकलना मुश्किल हो रहा है और साथ इस गंदगी से मच्छरों और अन्य कीड़े मकोड़े पनप रहे हैं और बीमारियां को दावत दे रहे हैं ।इस समस्या को लेकर ब्लाक कार्यालय सहित  स्वास्थ्य विभाग और नीमगांव पुलिस को अनेकों बार लिखित व मौखिक सूचना दी जा चुकी है फिर भी अधिकारी और कर्मचारी और गांव के जनप्रतिनिधि इस तरफ कोई ध्यान नहीं देते हैं । समस्या ज्यो कि त्यों बनी हुई है और सावर्जनिक जगहों गंदगी अपने पांव पसार रही है ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *