उत्तर प्रदेश राजस्व सामायिक संग्रह अमीन कर्मचारी संघ वेलफेयर एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन
फारुख हुसैन
मोहम्मदी लखीमपुर खीरी- उत्तर प्रदेश राजस्व सामायिक संग्रह अमीन कर्मचारी संघ वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला को सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि सामायिक संग्रह अमीनऊ के 3096 पद रिक्त हैं 2200 सामायिक संग्रह अमीन विनियमितीकरण के लिए अवशेष हैं। इसी प्रकार संग्रह अनुसेवको के 3969 पद रिक्त हैं।इसके सापेक्ष 3296 सामायिक संग्रह अनुसेवक अवशेष हैं।सामायिक संग्रह अमीन व अनुसेवकों के एकमुश्त विनियमितीकरण वरिष्ठता के आधार पर कराया जाए संग्रह अमीन संघ नियमावली 2015 अनुसेवक सेवा नियमावली 2016 से एक बारगी शब्द हटाकर जनपद में वरिष्ठता के आधार पर अंतिम व्यक्ति तक विनियमितीकरण अमीन पद पर 85% अनुसेवक पद पर 100 प्रतिशत तककर विनियमितीकरण व्यवस्था लागू की जाए आयु सीमा में शिथिलता प्रदान की जाए 45 वर्ष से अधिक आयु सीमा वाले सा माइक अमीनो व अनुसेवको को सेवा से वंचित न किया जाए शासनादेश के अनुपालन में संग्रह अमीन व अनुसेवको का विनियमितीकरण कराया जाए जनपद में अभी तक शासनादेश का अनुपालन नहीं कराया गया है।
इस अवसर पर गोपाल कृष्ण मिश्रा अवधेश कुमार प्रदीप कुमार सुशील कुमार राम अवतार आदेश मिश्रा हरिश्चंद्र सुनील कुमार रमेश चंद्र नसरुल्लाह धर्मवीर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।