सुरक्षा एजेंसियां आपसी सामंजस्य बनाए : डीआईजी बिष्ट
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी. एसएसबी सहित सहायक एजेंसियों के साथ त्रिमासिक बैठक गदिनियां एस एस बी हेडक्वार्टर में संपन्न हुई। जिसे हरि नंदन सिंह बिष्ट उपमहानिरीक्षक सेक्टर पीलीभीत की अध्यक्षा में एसएसबी के अधिकारियों और सीमा क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा एजेंसियों (कस्टम वन विभाग आई. बी. स्थानीय पुलिस) एवं पलिया के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लीड इंटेलिजेंस एजेंसी (LIA) बैठक का आयोजन किया गया.
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सीमा क्षेत्रों में तस्करों एवं तस्करी को रोकने की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया I इसके अतिरिक्त बैठक में, सीमा क्षेत्रों में अतिक्रमण, मानव तस्करी, भारतीय जाली मुद्रा की तस्करी आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई Iउप महानिरीक्षक महोदय सेक्टर पीलीभीत द्वारा बैठक आए विभागों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि हमारे विभागों को केंद्र एवं राज्य सरकारों ने जो दायित्व एवं जवाबदेही दी गई है हम सभी उसका निर्वाह पूरी ईमानदारी और लगन से करें और सीमा पर हो रही तस्करी, अवैध और आपराधिक गतिविधियों को अपने स्तर से रोकने का प्रयास करें I
इस बैठक में श्री हरि नंदन सिंह बिष्ट, उपमहानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय पीलीभीत, श्री दिलबाग सिंह, कमांडेंट 49 वाहिनी, श्री प्रमोद देवरानी, कमांडेंट, क्षेत्रीय मुख्यालय, पीलीभीत, श्री राजीव आहलूवालिया, प्रभारी कमांडेंट 39 वी वाहिनी, श्री अनिल कुमार सिंह, प्रभारी कमांडेंट 57 वाहिनी, श्रीमती पूजा यादव एसडीएम पलिया, श्री प्रदीप यादव, सी. ओ. पलिया, आदि उपस्थित थेI