जिलाधिकारी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ बालिका सुरक्षा कार्यक्रम
संजय ठाकुर
मऊ : जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में बालिका सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान कलेक्टेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। आज कलेक्टेट सभाकक्ष में पुलिस महिला अधिकारी को प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के महाविद्यालयो एवं इण्टर कालेजो में शिकायत पेटिका लगाये जाये जिसके माध्यम से बच्चियो द्वारा शिकायत पेटिका में पत्र के माध्यम से डाल सके। जिलाधिकारी ने समस्त पुलिस अधिकारियो को सख्त निर्देश दिये कि महिला उत्पीड़न के खिलाफ जो भी कदम उठाने पडे़ उठा सकते है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करे जितना हो सके कठोर कार्यवाही करे।
क्षेत्राधिकारी राजकुमार ने बताया कि एन्टी रोमियों एक्सवायड के माध्यम से कार्य किया जा रहा है इसके माध्यम से लगभग 600 से ज्यादा लोगो पर कार्यवाही कर जेल भेजा गया साथ ही यह बताया गया कि महिला हेल्प लाइन के माध्यम से पुलिस को सूचित करे बताने वाले का नाम गोपनीय रख जायेगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि सबसे पहले समाज में जागरूकता तब आयेगी जबतक घर के परिवार के मुखिया को जागरूक किया जाये बार-बार जागरूकता की जरूरत है जबतक की आपको विश्वास न हो जाये हमारी जागरूकता करने का असर हो गया है इसके बाद महिलाओ एवं बच्चियो को जागरूक एवं आत्मविश्वास की दिलाने की जरूरत है। स्वयंसेवी संस्थाओ को निर्देशित किया गया कि महिलाओ के उत्पीडन एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जनपद के महिला महाविद्यालयांे इण्टर कालेजो तथा चट्टी चैराहो पर महिला हेल्प लाईन 1098, 1090, 181, 100 का पोस्टर वैनर लगाये जिससे महिलाये इसके माध्यम से अपनी सुरक्षा के प्रति हेल्प लाइनो का प्रयोग करें। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि महिला सशक्तिरकण राज्य सरकार की प्रतिबद्धता है। उक्त के दृष्टिगत ही राज्य सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना लागू किये जाने का निर्णय लिया गया है। कन्या सुमंगला योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या हत्या को समाप्त करना, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओ के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओ को स्वालंबी बनाने में सहायता प्रदान करना, बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना है।
कन्या सुमंगला योजना की कयी श्रेणिया व धराशि है प्रथम श्रेणी में बालिका के जन्म होने पर रू0 2000 की एक मुश्त, द्वितीय श्रेणी में बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त 1000 एक मुश्त, तृतीय श्रेणी में कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू0 2000 एक मुश्त, चतुर्थ श्रेणी में कक्षा छः में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू0 2000 एक मुश्त, पंचम श्रेणी में कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू0 3000 एक मुश्त एवं षष्टम् श्रेणी में ऐसी बालिकाये जिन्होने कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण करके स्नातक-डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो उनके लिए रू0 5000 एक मुश्त है।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 अंकुर लाठर, जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज, बाल कल्याण समिति शिव कुमार राम अध्यक्ष, डा0 विजय नारायण पाण्डेय शशि प्रकाश राय सदस्य, शिवानन्द सिंह बाल संरक्षण अधिकारी स्वंय सेवी संस्थाओ की महिलाए, इण्टर कालेज के प्रधानार्च, महिला थाना सहित सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।