बरसात के बाद सब्जियों के दामों में लगी आग
बापूनन्दन मिश्र
रतनपुरा( मऊ) विगत दिनों हुई भारी बरसात के बाद सबसे ज्यादा नुकसान सब्जी के किसानों का हुआ है।बरसाती मौसम की सब्जी की खेती लगभग बरबाद हो चुकी है। जिसका सीधा असर आमजन के जीवन पर पड़ा है ।आज हरी सब्जियां आमजन की थाली से दूर हो चुकी हैं।हरी सब्जियाँ जो शाकाहारी लोगों के भोजन का मुख्य अंग हुआ करती हैं वह उनकी थाली से ओझल हो गई हैं। बाजारों की स्थिति यह है कि हरी सब्जियां के दाम आसमान छू रहे हैं ,भिंडी ₹50प्रति किलो ,परवल 40 से ₹50 प्रति किलो, नेनुआ 40 से ₹50 प्रति किलो तो प्रत्येक सब्जी में उपयोग में लाई जाने वाली हरी मिर्च 100 से ₹120 प्रति किलो की दर से बाजारों मे बिक रही है। इससे आमजन की थाली का बजट पूरी तरह गड़बड़ हो गया है।सब्जी विक्रेताओं की माने तो यह स्थिती लम्बे समय तक बने रहने के आसार हैं।क्योंकि बरसात के कारण सब्जियों की काफी फसल बरबाद हो चुकी है।