मऊ के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र संजय ठाकुर के संग

मऊ :उत्तर प्रदेश सरकार खेती किसानी के लिए विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही किसानों के उत्पाद का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए भी गम्भीर है। इसलिए गन्ना, गेहूँ धान तथा आलू के समर्थन मूल्य घोषित करके किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने का भी कार्य कर रही है। प्रदेश की लोकप्रिय सरकार द्वारा गेहूँ का समर्थन मूल्य घोषित करने के साथ ही गेहूँ क्रय नीति जारी की गयी और रबी विपणन वर्ष 2019-20 में 6796 क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेहूँ के न्यूनतम समर्थन मूल्य 1840 प्रति कुन्तल की दर से 753145 किसानों से 37.02 लाख मी0टन गेहूँ खरीद करते हुए रू0 6885.99 करोड़ 72 घण्टे के अन्दर कृषकों को आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से उनके खातों में भुगतान कराया गया।

प्रदेश में गत रबी विपणन वर्ष 2018-19 में 52.92 लाख मी0टन गेहूँ खरीद की गई। इस वर्ष गेहूँ खरीद में खाद्य विभाग के पोर्टल पर कृषक के खतौनी एवं बैंक खाता के आधार पर पंजीकरण कराया गया तथा पंजीकृत कृषकों से आॅनलाइन खरीद की गयी। बिचैलियों तथा दलालों को चिन्हित करने के उद्देश्य से 100 कुं0 से अधिक विक्रय करने वाले किसानों का राजस्व विभाग के भू-लेख पोर्टल के माध्यम से सत्यापन कराया गया, ताकि वास्तविक किसानों से ही क्रय किया जाये। इसके अलावा लघु एवं सीमान्त कृषकों को सुविधा प्रदान करने के लिए सप्ताह में 02 दिन आरक्षित रखे गये थे तथा महिला कृषकों से खरीद वरीयता के आधार पर कराई गयी।

प्रदेश सरकार ने क्रय केन्द्रों पर गेहूँ विक्रय करने वाले समस्त कृषकों को उतराई, सफाई एवं छनाई के मद में रू0 20 प्रति कुं0 राज्य सरकार द्वारा आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से समर्थन मूल्य के अतिरिक्त भुगतान किया है। किसानों की समस्या के लिये खोले गये काॅलसेन्टर 1800-1800-150 पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध रूप से कराया गया।

खरीफ क्रय वर्ष 2018-19 में मूल्य समर्थन योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 के लिए समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत काॅमन धान 1750 रुपये प्रति कुन्तल तथा ग्रेड-ए के धान का मूल्य 1770 रुपये प्रति कुन्तल की निर्धारित दर से किसानों से धान की खरीद करते हुए इस बार पूर्व के रिकार्ड को तोड़ते हुये धान की सरकारी खरीद की। इस वर्ष 48.20 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया है, जबकि प्रदेश में अधिकतम 43.43 लाख मीट्रिक टन धान खरीद हुई थी। खरीफ वर्ष 2018-19 में मूल्य समर्थन योजना के तहत 28 फरवरी, 2019 तक हुई धान खरीद में 683034 किसानों से धान क्रय करते हुए किसानो को 8537.77 करोड़ रूपये का भुगतान आनलाइन 72 घण्टे के अन्दर किया गया।

इस वर्ष धान खरीद में लघु, सीमान्त कृषकों पर विशेष ध्यान दिया गया, उनके धान की खरीद हेतु सप्ताह में 02 दिन आरक्षित रखे गये। हाईब्रिड धान की खरीद में आने वाली समस्याओं के दृष्टिगत चावल की रिकवरी में 3 प्रतिशत की छूट दी गयी, जिसका खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया गया है। किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए 20 रूपये प्रति कुन्तल के हिसाब से छनाई, सफाई के मद में राजकोष से अतिरिक्त दिये गये। किसानों की शिकायतों के निवारण के लिए जनपद, मण्डल व प्रदेश स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाया गया था, जहाँ उनकी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण अधिकतम 03 दिनों के अन्दर सुनिश्चित किया गया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने के साथ ही कृषि सेक्टर खासतौर से गाँव के विकास के लिए कटिबद्ध है। सरकार का यह मानना है कि गाँव के विकास के लिए से कृषि क्षेत्र में अधिक से अधिक स्वरोजगार पैदा हो। किसानों को खुशहाल बनाकर ही प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है।

मऊ : जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला विद्यालय सुरक्षा परामर्श समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक का एजेण्डा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ0पी0त्रिपाठी द्वारा सभी विन्दुओं पर प्रकाश डाला गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंध प्राधिकरण के अन्तर्गत जनपद के समस्त प्रा0वि0/उ0प्रा0वि0 के प्र0अ0 की उपस्थिति में अग्निशमन विभाग एवं सिविल इंजिनियरों द्वारा राष्ट्रीय आपदा जैसे भुकम्प बाढ़ अग्निकांड, चक्रवात, आकाशीय विद्युत इत्यादि से बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत सभी विकास खण्डों प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जाय जिससे वे अपने विद्यालयों में बच्चों को आपदा से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दे सकें।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के नगर क्षेत्रों में प्रा0विद्यालय एवं उच्च प्रा0 विद्यालयों में अध्यापको की बहुत बड़ी कमी होने के कारण शिक्षा-दिशा का कार्य प्रभावित हो रहा है इस लिए जनपद के सभी प्राईवेट एवं सरकारी कालेजों से अपेक्षा की जाती है कि अपने कालेजों में प्रशिक्षित बी0एड0 एवं बी0टी0सी0 के प्रशिक्षुओं द्वारा या अपने स्तर से अध्यपकों को भेज कर नगर क्षेत्रों के प्रा0वि0 एवं उच्च प्रा0विद्यालयों में शिक्षा-दिक्षा की गुणवत्ता को सुधारें जिससे जनपद के शिक्षा स्तर का उत्थान हो सके।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अपने स्वेक्षा से नगर क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय, प्रा0वि0 सहादतपुरा, प्रा0वि0 बख्तावरगंज, प्रा0वि0 कासिमपुरा, प्रा0वि0 अछार, प्रा0वि0 निर्जाहादीपुरा, प्रा0वि0 मलिकताहीपुरा, प्रा0वि0 इमिलिया, प्रा0वि0 रामपुर चकिया, प्रा0वि0 ताजोपुर, प्रा0वि0 बकवल, प्रा0वि0 पुलिस लाईन, प्रा0वि0 दक्षिण टोला, प्रा0वि0 पूर्वोत्तर रेलवे, प्रा0वि0 मुन्शीपुरा बालक, प्रा0वि0 हकीकतपुर, प्रा0वि0 भीटी, प्रा0वि0 भुजौटी कालोनी, प्रा0वि0 रस्तीपुर, प्रा0वि0 परदहां,, प्रा0वि0 ख्वाजाजहांपुर, प्रा0वि0 शि0वि0 कालोनी, प्रा0वि0 गालिबपुर, प्रा0वि0 मुन्शीपुरा कन्या, प्रा0वि0 भटकुआ पट्टी, प्रा0वि0 खेदूपुरा, प्रा0वि0 अस्तुपुरा, प्रा0वि0 हरिकेशपुरा, प्रा0वि0 युसूफपुरा, प्रा0वि0 बख्शीपुरा, प्रा0वि0 भदेसरा, प्रा0वि0 राज, प्रा0वि0 बेलचैरा कम्पोजिट विद्यालय चकमेहदी प्रा0वि0 स्तर, कम्पोजिट विद्यालय सुल्तानपुर प्रा0वि0 स्तर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र उ0प्रा0वि0 मुन्शीपुरा पशु अस्पताल, उ0प्रा0वि0 ख्वाजाजहांपुर, उ0प्रा0वि0 रस्तीपुर, उ0प्रा0वि0 बेलचैरा, उ0प्रा0वि0 अस्तुपुरा, उ0प्रा0वि0 बकवल, उ0प्रा0वि0 भदेसरा, उ0प्रा0वि0 निजामुद्दीनपुरा, उ0प्रा0वि0 रामपुर चकिया, उ0प्रा0वि0 भटकुआ पट्टी, उ0प्रा0वि0 मुन्शीपुरा कन्या, उ0प्रा0वि0 हकीकतपुर, उ0प्रा0वि0 जमालपुरा, उ0प्रा0वि0 ताजोपुर, उ0प्रा0वि0 दक्षिण टोला, उ0प्रा0वि0 मुगलपुरा, उ0प्रा0वि0 परदहां, उ0प्रा0वि0 इमिलिया, कम्पोजिट विद्यालय चकमेहदी, कम्पोजिट विद्यालय सुल्तानपुर में निःस्वार्थ भाव से जनपद के नगर वासियों से भी अपील की गयी है कि अपने मुहल्ला के अन्तर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अपना बहुमूल्य समय देकर बच्चों को पढ़ायें इसमें समय का कोई दबाव नही है अपने समयानुसार बच्चों को पढ़ा सकतें है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इसमें जो भी समाज सेवी या शिक्षा सेवी अपना बहुमूल्य समय देकर बच्चों को पढ़ायेगें उन्हें जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा और वह प्रमाण पत्र उनके अनुभव प्रमाण पत्र के रूप में मान्य होगा।

उक्त अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन तैयब पालकी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित प्रधनाचार्य एवं अध्यापक उपस्थित रहे।

मऊ : जिला प्रबन्धक मऊ द्वारा जनपद के सभी बैंक शाखाओं पर विशेष शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। यह सभी बैंक शाखाओं पर आयोजित किया जायेगा। इसमें संबंधित लेखपालों/राजस्व निरीक्षको को निर्देशित किया गया है कि, इस शिविर हेतु किसानो में ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करते हुए जनपद को के0सी0सी0 से संतृप्त कराने हेतु सभी किसानो को समय से राजस्व अभिलेखो जैसे खतौनी आदि समय से प्राप्त हो सके। के0सी0सी0 शिविर के आयोजन हेतु सदर में सहायक निदेश मत्स्य, मु0बाद गोहना में सहायक निबन्धक सहकारिता, घोसी में जिला कृषि अधिकारी, मधुबन में जिला उद्यान अधिकारी की डयूटी नोडल अधिकारी के रूप में लगायी गयी है। यह शिविर दिनांक 24-07-201़9 से 31-07-2019 तक चलेगा। अतः उपरोक्त के क्रम में आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि सम्बन्धित बैंको से समन्वय स्थापित कर कृषको के अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड बनवाये जाय।

मऊ : आलोक कुमार मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिनांक 22 जुलाई,2019 को जनपद मऊ के लिए पद भार ग्रहण कर लिया गया है। इसके पूर्व उप जिलाधिकारी फैजाबाद, राय बरेली, सन्त कबीर नगर, लखीमपुर, अम्बेडकर नगर, सचिव राय बरेली, फैजाबाद विकास प्राधिकरण के पद पर तथा अपर जिलाधिकारी सिटी बरेली एवं इसके पूर्व सचिव नेडा के पद पर कार्यरत रहे हैं। 1998 बैच के पी0सी0एस0 अधिकारी है। मुख्य विकास अधिकारी की प्राथमिकता सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुचाना तथा जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाना मुख्य उद्देश्य है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *