बालीवुड अदाकारा ने ट्वीट किया आर्टिकल कहा, मुगलों ने भारत को अमीर बनाया, हुई ट्रोलर्स का शिकार
आफताब फारुकी
नई दिल्ली: बालीवुड की ऐक्ट्रेस स्वर भास्कर जिनकी गिनती बॉलीवुड के उन सेलिब्रेटीज में होती हैं जो राजनीतिक और सामजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। अपनी इस आदत की वजह से कई बार वह ट्रोलर्स का भी शिकार हो चुकी है।
इस बार ऐसा ही कुछ देखने को मिला। स्वरा भास्कर ने एक ऐसा आर्टिकल शेयर किया है, जिसमें कहा गया है कि मुगलो ने भारत तो एक अमीर देश बनाया है। स्वरा द्वारा शेयर किए गए आर्टिकल के अनुसार मुगल विजेता के रूप में भारत आए लेकिन वह उपनिवेशवादी नहीं बल्कि भारतीय के रूप में याद किए जाते हैं। उन्होंने व्यापार, विकसित सड़कों, समुद्री मार्गों, बंदरगाहों को प्रोत्साहित किया। मुगलों के दौर में हिंदू सबसे अमीर थे।
इस आर्टिकल के शेयर करते हुवे स्वर भास्कर अचानक ट्रोलर्स की शिकार हो गई और एक भीड़ के तौर पर ट्वीटर पर लोगो ने उनको जमकर खरी खोटी सुनना शुरू कर दिया। हालांकि स्वरा ने इसका भरपूर जवाब भी ट्रोलर्स को दिया।