हमारी खबर का हुआ बड़ा असर – वायरल वीडियो का घुसखोर टीटी हुआ निलंबित
ए जावेद
वाराणसी। कल हमारी खबर देखे वीडियो – इंडियन रेलवे का टीटी या लुटेरा, डीडीयु (मुगलसराय) के टीटी का घुस लेता वीडियो हुआ वायरल का बड़ा असर सामने आया है। हमारी खबर पर रेल मंत्रालय ने संज्ञान लेते हुवे वायरल वीडियो में दिखाई देने वाले टीटी का आज इस सम्बन्ध में बयान लिया गया और उसको इस प्रकरण में निलंबित कर दिया गया है।
— Indian Railways Seva (@RailwaySeva) July 24, 2019
बताते चले कि कल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमे दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) स्टेशन का एक टीटी चलती ट्रेन में एक बुज़ुर्ग शख्स से पैसे लेता दिखाई दे रहा था। वीडियो में बुज़ुर्ग ने जैसे पैसे अपनी जेब से निकाले थे वैसे ही उस घुसखोर टीटी ने उसके हाथो से पुरे पैसे छीन लिये थे। इसके बाद उस टीटी के सामने वह बुज़ुर्ग हाथ जोड़ता हुआ वीडियो में दिखाई दिया। इसके बाद वह टीटी उस बुज़ुर्ग शख्स को कुछ कहता हुआ एक 100 की नोट वापस करता दिखाई दिया।
वीडियो हमारे संज्ञान में आते ही हमने सम्बंधित खबर लगाया था। हमारी खबर का रेल मंत्रालय ने संज्ञान लिया और उस टीटी से इस सम्बन्ध में स्पष्टीकरण लिया गया। अपने बयान में उस टीटी ने वही रटा रटाया बयान दिया और कहा कि वीडियो लगभग 3-4 महीने पुराना है और उक्त पैसे से उस शख्स का टिकट बनाया गया था। मंत्रालय टीटी के जवाब से उसी तरह संतुष्ट नही हुआ जैसे हम और आप नही हो रहे है। उसके इस स्पष्टीकरण के बाद विस्तृत जांच का आदेश हुआ है और तब तक के लिये सम्बंधित टीटी को निलंबित कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी रेल मंत्रालय द्वारा ट्वीटर के माध्यम से हमको प्रदान की गई।