यात्रीकर अधिकारी से मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट : रॉबिन कपूर
फर्रुखाबाद।आरटीओ दफ्तर में कल हुई मारपीट में घायल यात्रीकर अधिकारी ने हमलावरों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। एआरटीओ कार्यालय के यात्री कर अधिकारी विजय कुमार आनंद ने बीती रात कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। पुलिस ने धारा 147 323 504 394 332 353 एवं एससी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमें राजेंद्र सिंह यादव मनोज अग्निहोत्री अभिषेक अग्निहोत्री शेर सिंह यादव दलाल बबलू चौहान दलाल बिल्लू चौहान दलाल कुक्कू चौहान एवं अरविंद यादव को नामजद किया गया है।
मुकदमे की जांच सीओ सिटी इन्द्रजीत सरोज को सौंपी गई है।
मालुम हो की कल यात्रीकर अधिकारी बीके आनंद बीते दिन 2.30 बजे कार्यालय में मौजूद थे तभी आरोपियों ने उनसे सीज किए गए वाहन का मामला अदालत भेजने को कहा था जबकि श्री आनंद पुराने मामले को कोर्ट न भेजकर कार्यालय में ही जुर्माना जमा कराना चाहते थे। इसी विवाद के दौरान आरोपियों ने दौड़ा-दौड़ा कर यात्री कर अधिकारी की जमकर पिटाई की।
हमले में श्री आनंद की नाक से खून निकला जिससे उनकी शर्ट में भी खून लग गया। घायल अधिकारी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था डीएम व एसपी देखने अस्पताल पहुंचे थे। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में बीती रात उनके ठिकानों पर छापे मारे लेकिन कोई भी आरोपी पुलिस को नहीं मिला। अधिकारी की कार्यालय में सरेआम पिटाई के मामले को प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है।