आई खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बची यात्री बस
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी÷ यात्रियों से भरी रोडवेज बस शाहजहांपुर से पलिया जाते वक्त पलटते पलटते बची। इस दौरान मुसाफिरों का कलेजा निकलकर मुंह में आ गया। लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। किसी तरह यात्रियों को बचाकर पलिया भेजा गया। मैलानी से आठ किलोमीटर निकट बरगद से कुछ पहले बस का ड्राम जाम हो गया। अचानक बस का चक्का जाम हो जाने से बस रोड के किनारे गड्ढे में घुस गई। इससे बस पलटने से बच गई।
ड्राइवर आरिफ अली, कंडेक्टर वरुण यादव ने बताया कि रोडवेज बस यूपी 27 टी 2796 मे 30 यात्री थे। बड़ी मशक्कत से सभी यात्रियों बाहर निकाल कर दूसरी बस से सुरक्षित पलिया भेज दिया है। ड्राइवर आरिफ अली ने बताया शाहजहांपुर डिपो से खराब बसें ही जबरन भेज दी जाती है। जिससे हादसा होने की अशंका बनी रहती है। जान जोखिम में डालकर हम लोग बस चलाते हैं। खराब बस होने की वजह से आज हादसा बचा है। सभी यात्री बाल बाल बच गए।