रहस्यमयी, मगर धूम धाम के साथ हुई कुत्ते और कुतिया की शादी
तारिक खान
प्रयागराज। जीं हां आपने शादीयाँ तो बहुत देखी होगी लेकिन प्रयागराज कोरांव विकास खंड महुंली में हुई एक कुत्ते और कुतिया की शादी हुई है। इस रहस्यमयी शादी में काफी बारातियों ने भी शिरकत किया और धूम धाम के साथ कुत्ते की सगाई एक कुतिया के साथ संपन्न हुई।
प्रयागराज विकासखंड कोरांव अंतर्गत महुंली गांव में एक कुत्ते की बारात निकली मानो कोई आदमी की बारात निकली हो। लेकिन अंतर थोड़ा था कि मनुष्य मनुष्य होता है लेकिन कुत्ता कुत्ता। लोंगो द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों से चंदा एकत्रित करके कुत्ते की शादी रचाई गई। आलिशान तरीके से निकली कुत्ते की बरात देख कर ऐसा लग रहा था कि मानो किसी मानव मनुष्य की शादी रचाई जा रही हो।
बारात में काफी बारातियों नें बारात का आनंद लिया। बारात में शहनाई, बैंड बाजा भी खुब बजा। जमकर बारातियों का स्वागत हुआ स्वागत के बाद द्वारा पुजा हुई, फिर भोजन हुआ भोजन से भी पहले दुल्हे राजा यानी कुत्ते को भोजन कराने का अवसर आया तो कुत्ते नें भोजन नहीं किया। उसके बाद जब कुत्ते को अंगुंठी देकर मनाया गया तब कुत्ते नें भोजन किया।।
बारात ऐसी लग रही थी कि मानो किसी मनुष्य की बारात हो। फिर शादी रचाई गई और धूम धाम के साथ बिदाई हुई। यह कुत्ते कुतिया की शादी इलाके में एक चर्चा का विषय बनी हुई है। यह क्यों हुई और इसके पीछे क्या वजह थी इसका कोई खुलासा नही हुआ है और यह रहस्य अभी भी बना हुआ है।