धारा 370 हटाना देश की एकता, अखण्डता के लिए साहसिक कदम – डॉ नीलम मिश्रा
प्रदीप दुबे विक्की
भदोही। प्रबुद्ध समाजसेवी व पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष भदोही डॉ नीलम मिश्रा ने भाजपा सरकार की कश्मीर में धारा 370 को हटाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि देश की एकता व अखंडता को बनाये रखने के लिए यह कदम आवश्यक था।इससे पाकिस्तान के हौसले पस्त होंगे और कश्मीर जो भारत का एक अभिन्न अंग है को राष्ट्र की मुख़्य धारा और संघीय व्यवस्था में जोड़ा जा सकेगा।
1947 में स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद कश्मीर में कुछ ऐसी परिस्थियां बनी थी जिस वजह से धारा 370 के तहत विशेष राज्य का दर्जा दिया था पर कल तक आजादी के 72 साल पूरे होने के बाद भी कश्मीर भारत की संघीय व्यवस्था से कटा हुआ था धारा 370 की आड़ में अलगाववादी ताकते अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही थी तथा पाकिस्तान भी तथाकथित कश्मीरियत की भावनाओ को भड़काकर भारत को अस्थिर करना चाहता था।आज के परिपेक्षय में यह धारा अप्रासंगिक हो गई थी।इस निर्णय से निश्चय ही कश्मीर में उन्नति और विकास किया जा सकेगा। जो विस्थापित कश्मीरी कश्मीर छोड़ने को बाध्य हुए थे वे अपने घर लौट सकेंगे और लद्दाख की भी सांस्कृतिक पहचान बनी रहेगी। डॉ मिश्र ने कहा कि यह एक ऑपरेशन की तरह था जो जरूरी था पर अब सरकार की जिम्मेवारी बनेगी की कश्मीरियों में विश्वाश जगाकर उन्हें मुख्य धारा से जोड़े तथा उनके तात्कालिक जख्मो पर मरहम लगाया जाय।