मनाई गई सेवादल संस्थापक की जयंती

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञांनपुर, भदोही। जिला कांग्रेस सेवादल भदोही ने आज गांधी पार्क में कांग्रेस सेवा दल के संस्थापक डॉक्टर नारायण सुब्बाराव हार्डीकर की पुण्यतिथि माल्यार्पण कर मनाई गई एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष राजबहादुर सिंह ने कहा कि इस देश की स्वतंत्रता के लिए कांग्रेस में गांधी परिवार ने अपनी कुर्बानिया दी। देश की आजादी की लड़ाई लड़ रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए रहने के आवास व भोजन कपड़े की व्यवस्था पंडित मोतीलाल नेहरू ने की थी।

स्वराज भवन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए व आनंद भवन राष्ट्र के लिए समर्पित किया और राष्ट्र के लिए संघर्षरत हिंदू मुस्लिम को एक सूत्र में पिरो कर रखा। किंतु फासिस्ट वादी व संप्रदायिक ताकते जो कि भारत गणराज्य को रियासत में देखना चाहते थे, वह लोग राष्ट्र विरोधी ताकतें के साथ मिलकर मुखबिरी करते थे। वह अंग्रेजों की शहादत में मशगूल रहकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बीच धार्मिक विभेद पैदा करते थे। ऐसे में भारत की अखंडता व एकता तथा सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए नारायण सुब्बाराव ने कांग्रेस सेवा दल की स्थापना कर 1923 में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे को सलामी देकर सर्वोपरि माना जो विभिन्न धर्मों का प्रतीक है व सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है।

इसी विचारधारा के विरुद्ध व देश में सांप्रदायिकता की आग जलाने के मकसद से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 1925 में भगवा ध्वज के साथ धर्म का आधार लेकर भारत मां के 2 सपूतों के बीच खाई बनाने का काम कर रहा है। जिसकी पूर्ति में सपा व बसपा व अन्य क्षेत्रीय दलों ने जातीय आधार का सहारा लेकर समाज में 15 पचासी बैकवर्ड फॉरवर्ड का अभियान चलाया, जो कि सांप्रदायिक ताकतों की जड़ में ऊर्जा देने का काम किया है। जिसके परिणाम स्वरूप फासिस्ट बादी संप्रदायिक ताकते व नाथूराम गोडसे की विचारधारा सत्तासीन हो गई। जिसके  प्रतिफल स्वरूप भारत दुनिया के सबसे बड़ी आर्थिक तंगी से गुजर रहा है और बेरोजगारों का तादाद प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। भारतीय युवा लक्ष्य हीन होकर निराशा की दरिया में डूब रहा है। ऐसे में आज समय की मांग है कि हम गंगा जमुना की तहजीब पर जी रहे भारतीय डॉक्टर नारायण सुब्बाराव के तिरंगे तले वंदे मातरम का आगाज कर देश को बांटने से रोके अन्यथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक के संस्थापक हेडगेवार के भगवा ध्वज तले पुष्पित पल्लवित हो रहे कार्यकर्ता आम जनमानस में भारत के शिल्पकार पंडित जवाहरलाल नेहरू व बलिदानी गांधी परिवार को राष्ट्र द्रोही का विचार संचालित कर देंगे। यह महान आत्माएं जिन्होंने अपना सर्वस्व राष्ट्र को लूटा कर अंग्रेजों के यातना के शिकार हुए उन्हें देशद्रोही बता देंगे। इस कुत्सित विचारधारा को सिर्फ कांग्रेस सेवादल ही रोक सकता है। जिसमें आपके मूल्यवान समय की अपेक्षा है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहम्मद आमिर अंसारी, एडवोकेट शाह आलम, एडवोकेट सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कंकड़ बिंद, त्रिलोकी बिंद, रमेश बिंद, गिरजा बिंद, विद्या शंकर तिवारी, हरीशचंद्र, अरविंद गौतम, प्रधान महेंद्र गौतम, लग्नधारी बिंद, अरुण कुमार, बलिराम बिंद, दिलीप यादव, अखिलेश यादव, भरत यादव, गेना देवी, राजकुमारी आदि लोग उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *