आपसी भाईचारे के साथ मनायें त्योहार-एसडीएम
प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञांनपुर, भदोही। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहर्रम पर्व को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक कोतवाली परिसर में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता ज्ञांनपुर एसडीएम कविता मीना जी ने किया।
आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम श्रीमती मीना ने दोनों समुदायों के लोगों से त्याग व बलिदान का पर्व मोहर्रम शांतिपूर्ण व सौहार्द वातावरण में मनाने की अपील की। कहा कि कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे दूसरे की भावनाएं आहत हो। उंन्होंने कहां की सभी त्योहार जात-पात व धर्म मजहब से ऊपर उठकर आपसी भाईचारे के साथ मनाए। साथ ही पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए लोगों से अपील की। ताजियादारी से संबंधित समस्याएं सुनने के साथ ही उन्होंने ही निस्तारण का आश्वासन दिया। मोहर्रम जुलूस के दौरान सभी लोग ताजियादारी के दौरान एक दूसरे के सहयोग की भावना रखें।
क्षेत्राधिकारी ज्ञांनपुर कालू सिंह ने कहा कि शासन प्रशासन के दिशा निर्देशन में मोहर्रम दृष्टिगत जुलूस के रास्ते को सुव्यवस्थित व साफ सुथरा तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का काम किया जाए।उन्होंने लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि पूर्व ही निर्धारित मार्ग से ताजिये का जुलूस निकलेगा। कार्यक्रम का समापन. व लोगों का आभार कोतवाल प्रभारी भैया छविनाथ ने किया। इस मौके पर कोतवाली पुलिस में एस आई कृष्ण बिहारी गिरी, एस आई दिलशाद खां,का०अवध नारायण राय, का० नंदकिशोर राय, सुधीर मिश्रा, प्रदीप,सहित इओ नपं राजेंद्र दूबे,घनश्यामदास गुप्त(पूर्व चेयरमैन) व सभासदगण रंजीत पटवा, रुबी पति अबरार अहमद,मो०ईरफान, प्रकाश श्रीवास्तव, संतोष वर्मा, जमालुद्दीन, रमेश ,मुकेश सेठ,हफीज, शेर अली,रियाज फतेह आदि शामिल रहे।