सड़क पर दौड़ी बर्निंंग एम्बुलेंस, आक्सीजन ब्लास्ट से अफरा-तफरी
प्रदीप दुबे विक्की
भदोही। भदोही वाराणसी मार्ग स्थित लक्षापुर में एक चलती एंबुलेंस मे आग लगने से अफरा तफरी मच गयी। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ । इस दौरान पुलिस ने दोनों तरफ वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी। जानकारी के अनुसार लक्षापुर पेट्रोल टँकी क्रास करने के बाद एम्बुलेंस में आग पकड़ा नही तो बड़ी घटना हो सकती थी। वाराणसी के मैक्सवेल हॉस्पिटल से एक मरीज को भदोही छोड़कर एम्बुलेंस वापस वाराणसी जा रही थी । बताया जा रहा है कि जैसे ही एम्बुलेंस लक्षापुर के पेट्रोल पंप को क्रास की अचानक ऐम्बुलेंस में आग लग गयी।
यह देख चालक आशीष भारती और एम्बुलेंस मालिक सौरभ चौबे तत्काल ऐम्बुलेंस से नीचे उतर आये । ऐम्बुलेंस से नीचे उतरते ही उसमे लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और उसमें रखा ऑक्सीजन सिलेंडर तेज आवाज के साथ विस्फोट कर गया । जिससे एम्बुलेंस कुछ ही देर में जलकर राख हो गया। मौके पर पहुची हंड्रेड डायल और एसआई दयाशंकर चौहान ने तत्त्काल भदोही बाबतपुर मार्ग पर चल रहे वाहनों पर रोक लगा दी । कहा जा रहा है कि अगर एम्बुलेंस में 200 मीटर पहले (पेट्रोल पंप) आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था ।