युवक का शव मिलने से मचा ग्रामीणों में हडकम्प
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी= खेत की चकरोड पर एक युवक का शव ग्रामीणों को पड़ा हुआ दिखाई दिखा। कुछ ही देर में यह सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसकी शिनाख्त शुरु की। शिनाख्त के बाद परिजनों की मौजूदगी में युवक के शव का पंचनामा भरते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया गया।
शनिवार की सुबह भीरा पुलिस को सूचना मिली कि भीरा से मन्ना टांडा होते हुए कटैया को जाने वाले पीडब्ल्यूडी रोड पर खेतों की ओर जाने वाले चकरोड पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर भीरा कोतवाल अनिल यादव पुलिसबल के साथ मौके पर जा पहुंचे। उन्होंने आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर शव की पहचान करानी शुरू की। शिनाख्त के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई।
सूचना पर पहुंचे मृतक के भतीजे ओमकार सिंह ने मृतक की पहचान अपने चाचा सुरेश सिंह (28) पुत्र बंदा सिंह निवासी जगननाथ टांडा थाना भीरा के रुप में होनी बताई। परिजनों ने बताया कि सुरेश कटैय्या में एक फार्मर के यहां काम करता था। जब कि फार्मर के अनुसार सुरेश इधर कुछ दिनों से अधिक शराब पीने लगा था। तो उसके द्वारा सुरेश का 26 अगस्त को हिसाब करके छुट्टी दे दी थी। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।