श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव – आस्था का केंद्र एक मंदिर
विकास राय
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अन्तर्गत लट्ठूडीह स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव जिनके पूराने मंदिर का जीर्णोद्धार अरविन्द राय, अभियंता नरेन्द्र नाथ राय अवकाश प्राप्त आरटीओ एवं राजेश राय पप्पू वरिष्ठ सपा नेता पूर्व प्रत्याशी मुहम्मदाबाद विधान सभा क्षेत्र .प्रबन्धक जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर के द्वारा 12 वर्ष पूर्व कराया गया था। तभी से श्रावण मास में एवं महाशिवरात्रि के दिन बाबा सिद्धेश्वर नाथ जी के यहां बहुत ही धूम धाम से हवन पूजन एवम धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
महाशिवरात्री पर्व पर एवं सावन मास में आयोजित वार्षिक पूजन में पूरा राय परिवार लट्ठूडीह अपने पैतृक गांव में उपस्थित होकर शिवार्चन मे भाग लेता है। महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव का पूजन एवम प्रसाद वितरण में पूरे जनपद से जनप्रतिनिधि .शिक्षाविद. राजनीतिक. सामाजिक लोगों के साथ तमाम शुभचिंतक एवम इष्ट मित्र भाग लेते हे। आज श्रावण मास के तृतीय सोमवार एवम नागपंचमी के दिन बाबा सिद्धेश्वर नाथ जी का बब्बन तिवारी पुरोहित की देखरेख में दुग्धाभिषेक रूद्राभिषेक एवम भव्य श्रृंगार किया गया।इस रूद्राभिषेक में नरेन्द्र कुमार राय अवकाश प्राप्त आर टी ओ सपत्नीक श्रीमती पुष्पा राय अरविंद राय अभियंता सपत्नीक श्रीमती गीता राय एवं डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर. प्रबंधक सरजू राय मेमोरियल डिग्री कालेज गांधीनगर हिमांशु राय प्रभारी प्रबंधक सरजू राय मेमोरियल डिग्री कालेज गांधीनगर ने भाग लिया।
पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण किया किया गया।इस कार्यक्रम में शारदा देवी पत्नी स्व नागेंद्र प्रसाद राय.श्रीमती बेबी राय योगेन्द्र प्रसाद राय, सन्तोष राय, आशीष राय उर्फ गोलू,हिमांशु राय, पौरूष राय, आदित्य राय, श्याम बहादुर राय, चन्द्रमा यादव, दिनेश राय ,टुनटुन राय, सत्यनारायण राय, चुलबुल राय, दिवाकर पाण्डेय, कृष्णानन्द वर्मा.अवधेश नरायण राय, रजनीकांत राय.कमलेश राय शर्मा, गंगा सागर यादव, उमेश यादव, मिंकू राय,अंकित राय,प्रिंस राय,अमित सिंह शेरू. ज्ञान जी राय .गोल्डेन राय.समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।